Thursday, January 29Ujala LIve News
Shadow

वंदेमातरम एक महामंत्र है : श्रीमाली

वंदेमातरम एक महामंत्र है : श्रीमाली

 

प्रयागराज भारतीय जनता पार्टी द्वारा पूरे देश में उत्साह एवं उल्लास के साथ वंदेमातरम गीत के गायन का आयोजन किया गया , इसी कड़ी में प्रयागराज महानगर के अध्यक्ष संजय गुप्ता के नेतृत्व में देश प्रेमियों के आस्था और श्रद्धा का गीत शहर के ऐतिहासिक सुभाष चौराहे पर कार्यकर्ताओं , जनप्रतिनिधियों , छात्र-छात्राओं एवं गण्यमान्य नागरिकों के द्वारा बंकिमचंद्र चटर्जी और भारत माता को नमन करते हुए संकल्प के साथ गायन किया गया।
इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि राज्य पिछड़ा आयोग के उपाध्यक्ष सोहनलाल श्रीमाली ने अपने ओजस्वी उद्बोधन में कहा कि वंदेमातरम सिर्फ गीत ही नहीं त्याग , तपस्या , बलिदान , ऊर्जा एवं प्रेरणा देने का महामंत्र है । उन्होंने कहा कि भारत को अंग्रेजों के गुलामी की बेड़ियों से मुक्त कराने के लिए इस गीत की अग्रणी भूमिका रही है , जो लोगों में ऊर्जा प्रदान करने का सशक्त माध्यम रहा है। इसे सुनकर लोगों ने हँसते हँसते फांसी का फंदा चूमकर मौत को गले लगा लिया। भारतवासी सदैव इस गीत , इसके रचयिता पूज्य बंकिमचंद्र चटर्जी का सदा ऋणी रहेगा।
महानगर अध्यक्ष संजय गुप्ता ने इस अवसर पर कहा कि 7 नवम्बर 1875 को बंकिमचंद्र चटर्जी द्वारा रचित गीत संकल्प से सिद्धि का मंत्र है। उसका एक-एक शब्द कार्यकर्ताओं में ऊर्जा , प्रेरणा और राष्ट्रभक्ति का जोश भर देता है। 7 नवम्बर को वंदेमातरम गीत के 150 वर्ष पूरे होने पर कार्यकर्ताओं द्वारा हाथ में तिरंगा और माँ भारती की जय बोलने से पूरा वातावरण देशभक्ति से ओतप्रोत रहा। कार्यक्रम में पूर्व सांसद डा. रीता बहुगुणा जोशी , पूर्व कैबिनेट मंत्री डॉ. नरेंद्र सिंह गौड़ , महापौर गणेश केसरवानी , विधायक ई. हर्षवर्धन वाजपेयी , पूर्व महापौर अभिलाषा गुप्ता नंदी , पूर्व उप महापौर मुरारी लाल अग्रवाल , क्षेत्रीय उपाध्यक्ष अवधेश गुप्ता , कमलेश कुमार , मीडिया प्रभारी पवन श्रीवास्तव ,पूर्व जिलाध्यक्ष विनोद प्रजापति , रवि केशरवानी , अनिल केसरवानी , नरसिंह , डॉ. कृतिका अग्रवाल , ग्रिजेश मिश्रा , राजू पाठक , पार्षद नीरज गुप्ता , पार्षद बबलू रघुवंशी , पदुम जायसवाल , शिवेंद्र मिश्रा , डॉ. लक्ष्मी शुक्ला , अनुराग पांडेय , डॉ. शैलेश पांडेय , अनुज कुशवाहा , शोभिता श्रीवास्तव , आभा सिंह , शिखा रस्तोगी , स्मृति श्रीवास्तव , विजय पटेल , विजय श्रीवास्तव , सह मीडिया प्रभारी विवेक मिश्रा एवं छात्र-छात्राएं , अधिवक्ता व अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *