नन्दन कुमार सोनकर, आयकर अधिकारी को संयुक सचिव (इलाहाबाद प्रभार) पद पर हुए विजयी घोषित

आयकर राजपत्रित अधिकारी सेवा संघ लखनऊ का द्विवार्षिक चुनाव दिनांक 8 नवंबर को संपन्न हुआ जिसमें नन्दन कुमार सोनकर, आयकर अधिकारी को संयुक सचिव (इलाहाबाद प्रभार) पद पर विजयी घोषित किया गया है। उन्होंने अपने विरोधी प्रत्याशी गोरखपुर के श्री विनोद गौतम, निजी सचिव को 68 वोटो के भारी अन्तर से हराया । संयुक्त सचिव (इलाहाबाद प्रभार) के पद पर कुल 87 मतदाताओं ने मतदान किया जिनमें से श्री नन्दन कुमार सोनकर को 77 तथा विनोद गौतम को मात्र 9 वोट प्राप्त हुए ,1 वोट अमान्य रहा। चुनाव में मिली बड़ी जीत पर इलाहाबाद, वाराणसी एवं गोरखपुर के आयकर राजपत्रित अधिकारी संघ के सभी सदस्यों ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी । चुनाव के पश्चात हुए सम्मान समारोह में नन्दन सोनकर ने इलाहाबाद, वाराणसी एवं गोरखपुर के सभी मतदाताओं के प्रति धन्यवाद एवं आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हमारी टीम आयकर राजपत्रित अधिकारी संघ के सभी सदस्यों के हितों की रक्षा के लिए हमेशा पारदर्शी दृष्टिकोण एवं पूरी ईमानदारी के साथ काम करेगी।
