बालाजी फिलिंग स्टेशन, बारा का भव्य उद्घाटन — विधायक डॉ. वाचस्पति और मेयर गणेश केसरवानी ने किया शुभारंभ

विनीत सेठी
बारा (प्रयागराज)। क्षेत्र में आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित बालाजी फिलिंग स्टेशन का भव्य उद्घाटन रविवार को बारा विधायक डॉ. वाचस्पति एवं प्रयागराज के महापौर गणेश केसरवानी के करकमलों द्वारा किया गया।उद्घाटन के अवसर पर विधायक डॉ. वाचस्पति ने कहा कि इस फिलिंग स्टेशन के शुरू होने से क्षेत्रवासियों को बेहतर ईंधन सुविधा के साथ स्थानीय स्तर पर रोजगार के अवसर भी प्राप्त होंगे।मेयर गणेश केसरवानी ने कहा कि बालाजी फिलिंग स्टेशन उपभोक्ताओं को पारदर्शी, गुणवत्तापूर्ण और समयबद्ध सेवा प्रदान करेगा। उन्होंने इस प्रयास के लिए स्टेशन संचालक को शुभकामनाएं दीं।
प्रोपराइटर रोहित केसरवानी ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि ग्राहकों का विश्वास ही हमारी सबसे बड़ी पूंजी है। हम पूर्ण ईमानदारी और सेवा भावना के साथ उपभोक्ताओं को सर्वोत्तम सुविधा देने के लिए प्रतिबद्ध हैं।इस अवसर पर क्षेत्र के अनेक गणमान्य नागरिक, व्यापारी वर्ग, सामाजिक कार्यकर्ता एवं आमजन बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।कार्यक्रम के अंत में सभी अतिथियों का सम्मान एवं आभार व्यक्त किया गया।
