बाल दिवस पर गांधी बाल विद्यालय में इनरव्हील क्लब ऑफ इलाहाबाद का विशेष आयोजन

प्रयागराज.बाल दिवस के अवसर पर इनरव्हील क्लब ऑफ इलाहाबाद की ओर से गांधी बाल विद्यालय, नवादा एवं गांधी बाल विद्यालय, नवाब युसूफ रोड में हर्षोल्लासपूर्ण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
क्लब की सदस्याओं ने बच्चों के साथ मनोरंजक गेम्स खेले, गिफ्ट एवं स्नैक्स वितरित किए, और उनके साथ समय बिताकर खुशियां साझा कीं। बच्चों की मुस्कान ने पूरे वातावरण को उत्सवमय बना दिया।
इस अवसर पर क्लब प्रेसिडेंट नूपुर कपूर, सेक्रेटरी शालिनी अग्रवाल, एडिटर आरती अग्रवाल, पीडीसी रचना अग्रवाल, सीमा सिंघल, नेहा कक्कड़, तान्या ढल, शोभा अग्रवाल, और गीता चतुर्वेदी सहित कई सदस्य उपस्थित रहीं।
कार्यक्रम के दौरान बच्चों को स्वेटर वितरित किए गए, जो हमारी पूर्व सदस्या स्व. तमन्ना आहूजा की स्मृति में उनके पति गौरिश आहूजा द्वारा प्रदान किए गए।
क्लब सदस्यों ने बताया कि इस आयोजन का उद्देश्य ठंड के मौसम में बच्चों को गर्माहट देना और उनके चेहरों पर मुस्कान लाना है। इनरव्हील क्लब ऑफ इलाहाबाद ने इस बाल दिवस को वास्तव में एक यादगार और स्नेहपूर्ण दिवस बना दिया।
