राम नगरी अयोध्या को विश्व स्तरीय बनाने की तीर्थंराज से उठी मांग

रिपोर्ट शिव जी मालवीय
प्रयागराज
अयोध्या नगरी विश्व की अनमोल,अनुपम, आध्यात्मिक, औधोगिक एवं पूर्ण विकसित नगरी के रूप में विकसित किया जाय – अंजनी कुमार पाण्डेय
ओमैक्स के सहयोग एवं सुप्रसिद्ध कर विशेषज्ञ एवं वित्त परामर्शदाता भारत सरकार डॉ. पवन जायसवाल के सफल नेतृत्व में राष्ट्रीय संगोष्ठी विषय कर प्रक्रिया का सरलीकरण एवं अयोध्या नगर को पूर्ण विकसित करके विश्व के मानचित्र पर स्थापित करना पर होटल रेडिसन के कांफ्रेंस हाल में आयोजित की गई जिसमें मुख्य अतिथि अंजनी कुमार पाण्डेय वरिष्ठ अधिकारी ओमैक्स थे। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन एवं राष्ट्र गान के साथ किया गया। विषय प्रवर्तन करते हुए सुप्रसिद्ध कर विशेषज्ञ एवं वित्त परामर्शदाता डाक्टर पवन जायसवाल ने अयोध्या नगरी को विश्व की अनमोल अनुपम आध्यात्मिक औधोगिक एवं पूर्ण विकसित नगरी के रूप में विकसित करके विश्व के मानचित्र पर स्थापित करने का आवाहन किया। इसके साथ ही साथ डाक्टर जायसवाल ने राष्ट्र के समग्र एवं संतुलित विकास में कर की भूमिका एवं सार्थकता पर प्रकाश डाला। विद्वान वक्ताओं ने कम्प्यूटरीकृत शोध पत्रों से अपनी वैचारिकता को व्यक्त किया।
इस विशेष संगोष्ठी में अपने विचार व्यक्त करते हुए शिक्षा विद और समाजसेवी डॉ. अमित त्रिपाठी ने कहा की हमारे रोम रोम में राम बसे हैँ और हमें राम नगरी के विकास के लिए हर सार्थक कदम उठाने चाहिए.
इस अवसर पर विद्बतजन जिन्होंने विविध क्षेत्रों में रचनात्मक कार्य करते हुए समाज सेवा में समर्पित है का आयोजक द्बारा सम्मान किया गया जिसमें प्रोफेसर अरुण गर्ग, प्रोफेसर राधे श्याम सिंह, जगदीश त्रिपाठी वरिष्ठ अधिवक्ता,डॉ.अमित त्रिपाठी, मनदीप सिंह, रणविजय सिंह वरिष्ठ पत्रकार,डॉ. हरिश्चंद्र मालवीय,रीतेश सिंह,अमित मनोहर, अमितेश सिंह एवं अन्य विद्धत जनों का सम्मान किया गया। धन्यवाद ज्ञापन वरिष्ठ अधिवक्ता उच्च न्यायालय निधि पवन जायसवाल ने किया। संगोष्ठी में बड़ी संख्या में शिक्षाविद अधिवक्ता डाक्टर चार्टड एकाउंटेंट ब्यूरोक्रेट्स उधोगपति आदि सम्मिलित हुए।
