मदन मोहन मालवीय स्टेडियम में महर्षि पतंजलि विद्या मंदिर के वार्षिक क्रीडामहोत्सव का भव्य आयोजन

प्रयागराज
महर्षि पतंजलि विद्या मंदिर का वार्षिक क्रीडा महोत्सव का भव्य आयोजन मदन मोहन मालवीय स्टेडियम में बड़े हर्षोल्लास से मनाया गया। क्रीडामहोत्सव का शुभारंभ श्री अरुण कुमार जी न्यायमूर्ति उच्च न्यायालय प्रयागराज एवं विशिष्ट अतिथि श्रीमती विनीता सिंह एडिशनल डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट (वित्त एवं राजस्व विभाग) तथा पतंजलि विद्यालय समूह की सचिव श्रीमती डाॅ कृष्णा गुप्ता, कोषाध्यक्ष श्री रवीन्द्र गुप्ता और पतंजलि विद्यालय समूह के निदेशक श्री यशोवर्धन गुप्ता, श्रीमती रेखा बैद आदि गणमान्य सदस्यों द्वारा दीप प्रज्ज्वलन से हुआ। वार्षिक क्रीडामहोत्सव में उपस्थित विद्यालय समूह के सभी प्रधानाचार्यों ने और भारी संख्या में उपस्थित अभिभावकों, दर्शकों तथा बच्चों ने क्रीडामहोत्सव की शोभा बढ़ाई।
वार्षिक क्रीडोत्सव में विद्यालय के बच्चों ने उपस्थित मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि का अपने मधुर कंठों से “आपके आने से” स्वागत गीत गाकर अभिनंदन किया।
इस क्रीडा समारोह के सभी खेलों का शुभारंभ विद्यालय की गरिमा में ध्वज को फहराते हुए मशाल जलाकर किया गया।
महर्षि पतंजलि विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती अल्पना डे ने उपस्थित मुख्य अतिथि, विशिष्ट एवं पतंजलि विद्यालय समूह के गणमान्य सदस्य अतिथियों का हृदय से स्वागत किया।
सांस्कृतिक परंपरा के अनुरूप विद्यालय के पांचों सदन जो भारतीय ऋषियों विश्वामित्र, वशिष्ठ, व्यास, वाल्मीकि, विवेकानंद नामंकित है। उन सभी ने कदमों से कदम मिलाकर पूर्ण अनुशासन के साथ मार्च पास्ट की प्रस्तुति दी और साथ ही साथ एकता में गति की स्थिरता का संदेश देने वाली मनमोहक एवं प्रेरणादायी झांकियां प्रस्तुत की, इसमें पांचो सदनों की श्रृंखला में सबसे आगे विद्यालय का ध्वज पूरी दृढ़ता से अपने हाथों में पकड़े हुए विद्यालय के हेडबॉय कुमार स्कंध रॉय ,हेड गर्ल तुहिना चौबे, स्पोर्ट्स कैप्टन कौस्तुभ डे और उनके पीछे क्रमशः सभी सदनों के कप्तान छात्र-छात्राएं बिगुल, करताल और ड्रम की मनमोहक ध्वनि के साथ विद्यार्थीगण कदम से कदम मिलाकर चल रहे थे।
विद्यालय के वार्षिक क्रीडोत्सव का विषय “गति में एकता” के भाव को दृश्यात्मक रूप में प्रस्तुत करने के लिए कक्षा 6 के बच्चों ने अनुशासनबद्ध एवं आकर्षक ड्रिल के दौरान हॉकी, बैडमिंटन, क्रिकेट, अर्चरी आदि ओलंपिक खेलों का अद्भुत दृश्य प्रदर्शित किया।
भारतीय एकता से प्रतिबिंबित दृश्य दर्शाते हुए भारत की सांस्कृतिक पहचान की जीवंत अभिव्यक्ति के साथ कक्षा 7 के की छात्र-छात्राएं जुंबा ड्रिल के माध्यम से राष्ट्रीय एकता को प्रस्तुत किया।
कक्षा आठ के बच्चे ‘फिट ऐज़ अ फिडेल’ ड्रिल के प्रदर्शन में महर्षि पतंजलि विद्या मंदिर के विद्यार्थियों का भविष्य में उगते हुए सूरज का अनुपम एवं मनोहरी दृश्यों का प्रदर्शन किया।
कक्षा 9 के बच्चों ने ड्रिल में भारतीय सेना की शूर- वीरता का प्रतीक “ऑपरेशन सिंदूर “का अद्भुत प्रदर्शन करते हुए दर्शकों को देशभक्ति की भावना से भर दिया।
क्रीडा महोत्सव के दौरान विद्यालय के विभिन्न सदनों की छात्र-छात्राओं ने विभिन्न विषयों पर आधारित पिरामिड का प्रदर्शन किया। विवेकानंद सदन द्वारा “रश्मि संगम- शक्ति संगम”विषय पर आधारित राष्ट्रीय एकता शक्ति का प्रदर्शन किया, तो व्यास सदन ने अनादि शिव के साथ अद्भुत ब्रह्मांड का दर्शन कराया और वशिष्ठ सदन ने सभी धर्मों के प्रति समभाव एवं समादर का दृश्य प्रदर्शित किया, तो वहीं वाल्मीकि सदन ने भारतीय सेना ‘राजपूत रेजीमेंट” की वीरता और राष्ट्रीय अखंडता का प्रतीक “कर्त्तव्यं अन्वात्मा” पिरामिड बनाकर दिखाया। विश्वामित्र सदन ने अनेकता में एकता और “वसुधैव कुटुंबकम्” का प्रतीकात्मक पिरामिड प्रस्तुत किया।
विद्यालय के वार्षिक क्रीडा महोत्सव के विभिन्न खेलों में भाग लेने वाले पांचों सदनों के सभी विजेता छात्र-छात्राओं को मुख्य अतिथि द्वारा मेडल एवं सर्टिफिकेट प्रदान किया गया।
इस अवसर पर अतिथियों को सम्मान स्वरूप प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। अतिथियों ने विद्यार्थियों की कर्मठता एवं लगन की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए अपने संभाषण में उनके स्वर्णिम भविष्य की कामना की और उन्होंने कहा कि महर्षि पतंजलि विद्यालय की विशेषता है कि यहां शिक्षा के साथ-साथ भारतीय संस्कृति एवं संस्कार का बीजारोपण भी करता है। उन्होंने बच्चों द्वारा प्रस्तुत आकर्षक ड्रिल एवं अद्भुत पिरामिड प्रदर्शन से अभिभूत होकर विद्यालय के उत्तरोत्तर प्रगति की कामना की। अतिथियों ने उद्बोधन के पश्चात् बच्चों के प्रदर्शन से प्रफुल्लित पतंजलि विद्यालय समूह की सचिव महोदया डॉ. कृष्णा गुप्ता जी ने अपने संदेश के माध्यम से कहा कि क्रीडोत्सव में बच्चों की प्रतिभागिता ही सर्वोपरि होती है। हार- जीत तो उसके अभिन्न पहलू है। अतः हमें पूरी ईमानदारी के साथ खेलना चाहिए क्योंकि खेल हमारी शारीरिक और मानसिक विकास का उत्तम साधन है। अपने संभाषण में उन्होंने विद्यालय के सभी बच्चों, शिक्षकों एवं अभिभावकों की उपस्थिति एवं उनकी सहभागिता की खूब सराहना की।
महर्षि पतंजलि विद्या मंदिर की प्रधानाचार्या श्रीमती अल्पना डे ने बच्चों द्वारा प्रदर्शित मनमोहक ड्रिल, पिरामिड एवं खेलों में भाग लेने वाले छात्र-छात्राओं की अत्यंत सराहना करते हुए हमेशा ऐसे ही प्रतिभागी बने रहने के लिए प्रोत्साहित किया तथा वार्षिक क्रीडामहोत्सव को सफल एवं शानदार बनाने वाले शिक्षक- शिक्षिकाओं सहित सभी सहायक कर्मचारी के सहयोग के लिए हृदय से धन्यवाद ज्ञापित किया।
*विद्यालय के वार्षिक क्रीडा महोत्सव के सभी खेलकूद और मार्चपास्ट तथा पिरामिड से मिले अधिकतम बिंदुओं से ओवरऑल विवेकानंद सदन को प्रथम विजेता घोषित किया गया। तो वहीं वशिष्ठ सदन ने द्वितीय स्थान और* *विश्वामित्र सदन ने तृतीय स्थान सुरक्षित किया।*
*कक्षा 6 से 8 तक में बेस्ट एथलीट देवांश शंकर कक्षा 8 ई और कक्षा 9 ,10 में बेस्ट एथलीट प्रशांत राज मौर्य 9 एफ और 11, 12 में प्रशांत मंगलम 12 बी को बेस्ट एथलीट का मेडल पुरस्कार* *प्रदान किया गया।*
विद्यालय के वार्षिक कीडा महोत्सव का संचालन श्री सौमित्र गुहा और श्रीमती रीना मिश्रा ने अपने मधुर और मनोरंजक आवाज़ में किया।
क्रीडा महोत्सव के अंत में राष्ट्रगान के साथ वार्षिक खेलकूद समारोह का समापन अत्यंत उत्साह पूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ।
