Thursday, January 29Ujala LIve News
Shadow

समूह नृत्य प्रतियोगिता में श्री किशोरी ग्रुप अवल रही.

समूह नृत्य प्रतियोगिता में श्री किशोरी ग्रुप अवल रही.


प्रयागराज उत्तर मध्य क्षेत्र संस्कृतिक केंद्र में चल रहे स्वदेशी मेले में अनेक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, जिसमें समूह नृत्य प्रतियोगिता प्रमुख रही। प्रतियोगिता में निर्णायक के रूप में कबीर मौर्य और याशिका त्रिपाठी थी प्रतियोगिता में श्री किशोरी ग्रुप को विजेता घोषित किया गया। वर्तिका सिंह ग्रुप द्वितीय स्थान पर, अखंड भारत ग्रुप एवं तिलक ग्रुप तृतीय स्थान पर रही। प्रतियोगिता में प्रयागराज , पंडित दीनदयाल अपअध्याय ग्रुप, सत्यम शिवम ग्रुप, स्टार्ट डांस ग्रुप ,दत्तोपंत थेगडी ग्रुप, गुरुजी ग्रुप, क्लासिकल ग्रुप, महादेव ग्रुप, अखंड भारत ग्रुप, वर्तिका सिंह ग्रुप सम्मीलित रहे। श्री किशोरी ग्रुप की यशास्वी गुप्ता, आरोही सिंह, अंशिका गुप्ता, अंजनी कुशवाहा, दिव्यांशई शुक्ला दिया जयसवाल को प्रशस्ती पत्र एवीएन पुरास्कर प्रदान किया गया आज स्वदेशी जागरण मंच के अखिल भारतीय विचार विभाग प्रमुख डा राजीव कुमार एवीएन क्षेत्रीय संयोजक स्वदेशी जागरण मंच अनुपम श्रीवतास्तव मेले के भ्रमण में थे इन्होने मेले की सराहना की तथा मेले में आये हुऎ लोगों का अभीनंदन किया तथा विजेताओं को पुरास्कर वितरण किया । मेले का संयोजन मेला अध्यक्ष डॉ कृतिका ने किया। अखिल भारतीय अधिकारियों ने प्रतियोगिता को अच्छे से संपन्न कराने के लिए ज्योति श्रीवतास्तव जी को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया आईएस अवसर पर अखिल भारतीय प्रचार टोली के सदस्य डा विजय कुमार सिंह डॉक्टर अखिलेश त्रिपाठी मेला प्रमुख डा अरुण कुमार त्रिपाठी मेला पूर्ण कालिक प्रभात कुमार, ओमपाल साहित स्वदेशी जागरण मंच के अनेकों कार्यकर्ता मौजूद थे । संस्कृतिक संध्या के अवसर पर देवी नृत्य, सहित अनेक तरह के नृत्यओं की प्रस्तुतीकरण की ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *