कड़कड़ाती ठंड में इलाहाबाद टेंपो टैक्सी ई रिक्शा यूनियन ने की अलाव की व्यवस्था

प्रयागराज में बढ़ती ठंडक को देखते हुए इलाहाबाद टेंपो टैक्सी ई रिक्शा यूनियन ने अपने द्वारा संचालित स्टैंडो पर अलाव की व्यवस्था करने क्या निर्णय लिया जिसको देखते हुए इलाहाबाद टेंपो टैक्सी ई रिक्शा यूनियन के उपाध्यक्ष रघुनाथ द्विवेदी वह महामंत्री रमाकांत रावत ने 7 स्टैंड पर अलाव की व्यवस्था की और वहां की जिम्मेदारी जो स्टैंड के प्रभारी है उनको दी है इसी क्रम में यूनियन के अध्यक्ष विनोद चंद दुबे ने इस बैठक के माध्यम से यह निर्णय लिया है कि नए साल के प्रथम दिन यूनियन के द्वारा असहाय गरीबों को सड़क पर लेटे हुए असहायों को कम्बल कमल का वितरण किया जाएगा ताकि इस कड़ाके के ठंड में अलाव के साथ-साथ यदि वह सड़कों पर सो रहे हैं तो इस ठंड में उनको ठंड ना लगे यूनियन के उपाध्यक्ष रघुनाथ द्विवेदी ने कहा कि हमारे स्टैंड कचहरी बैंक रोड प्रयाग स्टेशन रामबाग क्रॉस बेड गर्ल्स इंटर कॉलेज के सामने दारागंज रेलवे स्टेशन करेली वी झलवा में स्थापित स्टैंड पर अलाव की व्यवस्था की है और उसे अलाव की प्रतिदिन लकड़ी जलाने और उसको सुरक्षित रखने के लिए वहां के स्टैंड संचालकों को दी गई है यूनियन के अध्यक्ष व महामंत्री ने यह कहा है कि आने वाले नए साल में अपने चालकों को माघ मेले के पहले नाहन के उनको ड्रेस पहना करके ही मेले के अंदर जाने दिया जाएगा और ई रिक्शा में किराया सूची भी उपलब्ध रहेगी इसी क्रम को देखते हुए कल दिनांक 1 जनवरी को सारे स्टैंड पर गरीब और आशाओं को कंबल वितरण करके इस कड़ाके की ठंड में बचाने के लिए एक सहयोग रहेगा इस बैठक में राजेंद्र जायसवाल आमिक भाई शिबू रावत संन्तोष सिंह रिंकू राय राजेश कुशवाहा आदि लोगों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई
