Thursday, January 29Ujala LIve News
Shadow

मुविवि में आवासीय भवनों का नामकरण भगत सिंह, झलकारी बाई और चंद्रशेखर आजाद के नाम पर

मुविवि में आवासीय भवनों का नामकरण भगत सिंह, झलकारी बाई और चंद्रशेखर आजाद के नाम पर

मुविवि ने आर ए एफ जवानों के साथ मनाया आजादी का अमृत महोत्सव

उ.प्र.राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय, प्रयागराज ने आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर हर घर तिरंगा कार्यक्रम के अंतर्गत शनिवार को आवासीय परिसर के भवनों का नामकरण महान स्वतंत्रता सेनानियों के नाम पर किया। कुलपति प्रोफेसर सीमा सिंह ने शिक्षकों के लिए आबंटित टाइप थ्री आवास का नामकरण महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी भगत सिंह के नाम पर किया। इसी प्रकार शिक्षणेत्तर कर्मचारियों के लिए आबंटित टाइप टू भवन का नामकरण महान स्वतंत्रता सेनानी झलकारी बाई के नाम पर तथा चतुर्थवर्गीय कर्मचारियों के लिए टाइप वन के भवन का नामकरण महान स्वतंत्रता सेनानी चंद्रशेखर आजाद के नाम पर किया गया। इस अवसर पर महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के नाम के उद्घोष से वातावरण गुंजायमान हो गया। कुलपति प्रोफेसर सीमा सिंह ने इस अवसर पर आवासीय परिसर में रहने वाले कर्मचारियों के परिजनों में भी देशभक्ति का जोश भर दिया। इस अवसर पर प्रबंधन अध्ययन विद्या शाखा के निदेशक प्रोफेसर ओम जी गुप्ता, कार्यक्रम संयोजक डॉ ज्ञान प्रकाश यादव एवं आयोजन सचिव डॉ अमरेंद्र कुमार यादव ने कुलपति प्रोफेसर सीमा सिंह का स्वागत किया।
इसके उपरांत कुलपति प्रोफेसर सीमा सिंह ने विश्वविद्यालय के छात्र छात्राओं को आजादी के अमृत महोत्सव पर राष्ट्रीय एकता का संदेश दिया। कुलपति को अपने बीच में पाकर छात्र-छात्राओं में उनके साथ सेल्फी लेने की होड़ लग गई।
इससे पूर्व कुलपति प्रोफेसर सीमा सिंह के नेतृत्व में विश्वविद्यालय परिसर में 101 रैपिड एक्शन फोर्स के साथ आजादी का अमृत महोत्सव मनाया गया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय परिवार के सदस्यों एवं रैपिड एक्शन फोर्स के जवानों ने तिरंगा लहराते हुए भारत माता की जय एवं वंदे मातरम का उद्घोष किया। पूरा कार्यक्रम देशभक्ति की भावना से ओतप्रोत रहा। 101 वीं बटालियन रैपिड एक्शन फोर्स के कमांडेंट श्री मनोज कुमार गौतम ने इस अवसर पर कुलपति प्रोफेसर सीमा सिंह को राष्ट्रीय ध्वज प्रदान किया।
इस अवसर पर 101 आर ए एफ के उप कमांडेंट श्री बृजेश कुमार दुबे, कुलसचिव प्रो पी पी दुबे, प्रो ओमजी गुप्ता, प्रो जी एस शुक्ल, प्रो सत्यपाल तिवारी, प्रो पी के स्टालिन, प्रो पी के पांडेय, प्रो एस कुमार, प्रो रुचि बाजपेई, प्रो जेपी यादव आदि उपस्थित रहे।
मीडिया प्रभारी डॉ प्रभात चंद्र मिश्र ने बताया कि आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर रविवार को प्रातः10:30 बजे विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस के अवसर पर कुलपति प्रोफेसर सीमा सिंह के नेतृत्व में मौन जुलूस निकाला जाएगा। रविवार को ही अटल प्रेक्षागृह में राष्ट्रभक्ति पर आधारित फिल्मों एवं डॉक्यूमेंट्री का प्रदर्शन होगा। इसके साथ ही राष्ट्रभक्ति पर आधारित ओज का कवि सम्मेलन भी आयोजित किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *