प्रताप्पूर ऐग्रोफ़ार्मस एवं प्रयाग क्वालिटी सैंड के संयुक्त प्रांगढ़ में स्वतंत्रता दिवस ध्वजारोहण कर के हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया

रिपोर्ट:विनीत सेठी
आज़ादी के ७५ वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में प्रताप्पूर ऐग्रोफ़ार्मस एवं प्रयाग क्वालिटी सैंड के संयुक्त प्रांगढ़ में स्वतंत्रता दिवस ध्वजारोहण कर के हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया।
आज़ादी के इस अमृत महोत्सव में श्री सय्यद अवसाफ अली जी ( सामाजिक कार्यकर्ता एवं पूर्व चेयरमान- शंकरगढ़) ने प्रकृति एवं जल संरक्षड़ , महिला उत्थान एवं उनके सशक्तिकरण जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर अपना गहरा चिंतन व्यक्त किया । दलित महिला सशक्तिकरण जैसे गंभीर सामाजिक विषयों को संदर्भ में लेते हुए इस वर्ष का ध्वजारोहण श्रीमती गणेशा देवी जी से कराया गया । इस अवसर पर फ़ेटर कंसलटेंसी के निदेशक श्री यासिर अवसाफ एवं प्रताप्पूर ऐग्रोफ़ार्मस के निदेशक श्री हमज़ा अवसाफ भी उपस्थित रहे ।
एस. ओ. लालापुर श्री शेर सिंह यादव जी, शंकरगढ़ ब्लॉक के सी एम एस डॉक्टर अभिषेक सिंह ने भी सभी मौजूद लोगों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएँ दी ।
शंकरगढ़ अथवा लालापुर के कयी सम्मानित व्यक्तियों की उपास्तिथि में ये समारोह सम्पन्न हुआ ।
