श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र निधि समर्पण अभियान के कूपन एवं रसीदों को काशी प्रांत विश्व हिंदू परिषद कार्यालय केसर भवन से अयोध्या आज भेज दिया गया

श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र निधि समर्पण अभियान के कूपन एवं रसीदों को काशी प्रांत विश्व हिंदू परिषद कार्यालय केसर भवन से अयोध्या आज भेज दिया गया जिसमें 26 जिलों से इस अभियान में जुड़े संग्रह राशि एवं इसमें लगे कार्यकर्ताओं की जानकारी सार्वजनिक की गई इस कार्यक्रम में जगतगुरु वासुदेवानंद सरस्वती ने कहा कि यह अभियान संघ परिवार के कार्यकर्ताओं की लगन अथक परिश्रम से सफल हो सका हिंदू समाज की निष्ठा भगवान श्रीराम के आशीर्वाद से इसमें अभूतपूर्व सफलता मिली इस अवसर पर उन्होंने पूज्य अवैद्य नाथ, रामचंद्र परमहंस दास, स्वामी शांतानंद जी, अशोक सिंघल, देवराहा बाबा सहित लाखों बलिदानियों के त्याग के बल पर पीढ़ियों से चले आ रहे हैं इस संघर्ष में हिंदू समाज को विजय प्राप्त हुई यह अभियान यहीं तक नहीं काशी मथुरा की मुक्ति के बाद पूर्ण होगा, इस मौके पर प्रयागराज की महापौर अभिलाषा गुप्ता ने कहा कि श्री राम जन्मभूमि पर भव्य मंदिर निर्माण पूरी दुनिया के हिंदुओं के लिए हर्ष का विषय है यह राष्ट्र मंदिर बन रहा है मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम के जीवन से हम सबको यह प्रेरणा मिलती है कि हमारा जीवन किस प्रकार मर्यादित होना चाहिए इस अभियान में एक छोटे से बच्चे के गुल्लक से लेकर अनेक प्रतिष्ठानों के मालिक का समर्पण अभियान में रहा इस अभियान के काशी प्रांत के हिसाब प्रमुख रविंद्र मोहन गोयल ने इस अभियान में लगे हुए सभी कार्यकर्ताओं की संख्या एवं राशि के विषय में, पारदर्शिता के संबंध में जानकारी प्रदान की, कार्यक्रम के अभियान के प्रमुख दिवाकर त्रिपाठी क्षेत्र सत्संग प्रमुख विश्व हिंदू परिषद ने इस अभियान के विषय में, प्रशिक्षण के विषय में एवं रात दिन कार्य करने के पश्चात जो अनुभव कार्यकर्ताओं ने साझा किया उसके विषय में जानकारी दें इस अवसर पर प्रमुख रूप से प्रांत उपाध्याय विमल प्रकाश, राकेश सिंह सेंगर, अजय गुप्ता,विनोद अग्रवाल, सुरेश अग्रवाल, डॉ. नरेंद्र सिंह गौर, भा.ज.पा महानगर अध्यक्ष गणेश केसरवानी, प्रभा शंकर पांडे, श्यामचंद्र हेला, अमित पाठक, सुनील सिंह, वी.के. मित्तल, महेश अशोक मेहता, रतन अग्रवाल आदि उपस्थित रहे।
