चौक व्यापार मंडल ने की स्ट्रीट लाइट ठीक करने की मांग

प्रयागराज
चौक व्यापार मंडल संबद्ध प्रयागराज व्यापार मंडल के अध्यक्ष मुसाब खान ने अपने बयान में कहा की चौक छेत्र की रोड लाइट काफी दिनो से खराब है जिसकी शिकायत कई बार सबंधित अधिकारियों के साथ सुपरवाइजर से भी किया गया किया गया लेकिन कोई हल नहीं निकला क्षेत्रीय सभासद स्वर्गीय सत्येंद्र चोपड़ा की प्रतिनिधि सुनिता चोपड़ा जो की महिला व्यापार मंडल में नगर अध्यक्ष भी है उन्होंने व्यापारियों को आश्वासन दिया है की एक दो दिन में लाइट सही करवा दिया जाएगा महामंत्री संजीव मेहरोत्रा ने कहा कि चौक क्षेत्र में शाम होते ही पूरा क्षेत्र अंधेरे में डूब जाता है दुकान बंद करके घर जाते समय लूट की आशंका बनी रहती है महिलाओं को साथ भी बदसलूकी की घटनाएं सामने आ रही हैं उन्होंने माननीय महापौर जी से मांग किया है कि जल्द से जल्द क्षेत्र के अंदर रोड लाइट की मरम्मत कराकर और जहां जरूरत है नई लाइट लगाकर इस समस्या को दूर करें व्यापारियों ने साथ में है कटरा बाजार में हुई लूट में अपना रोष प्रकट करते हुए कहा कि चौक कटरा आदि क्षेत्रों में पुलिस के गस्त बढ़ाकर व्यापारियों को सुरक्षा का माहौल प्रदान किया जाए और लुटेरों की जल्द गिरफ्तारी किया जाए अगर उनकी गिरफ्तारी नहीं होती है तो चौक व्यापार मंडल हर तरीके के संघर्ष में शामिल रहेगा बैठक में प्रमुख रूप से जिलाध्यक्ष सुशांत केसरवानी ,आनंद जी टंडन पप्पन भैया,चौक अध्यक्ष मुसाब खान संजीव मल्होत्रा , उज्जवल टंडन पंकज महिंद्रा परमजीत सिंह डिक्की सरदार मयंक मालवीय अभिषेक मित्तल मोहित चोपड़ा फैसल सिद्दीकी नितिन टंडन हाजी गुफरान शक्ति गर्ग आनंद कपूर तरंग अग्रवाल अजय पाठक संजय मल्होत्रा नादिर खान सानू चोपड़ा सिद्धार्थ जिंदल आशीष रस्तोगी प्रशांत पांडे,शरद केसरवानी,सौरभ गुप्ता,संजीव गुप्ता,राजू चांगी, आशीष केसरवानी,श्याम केसरवानी,आदि मौजूद रहे
