Thursday, January 29Ujala LIve News
Shadow

चौक व्यापार मंडल ने की स्ट्रीट लाइट ठीक करने की मांग 

चौक व्यापार मंडल ने की स्ट्रीट लाइट ठीक करने की मांग

प्रयागराज
चौक व्यापार मंडल संबद्ध प्रयागराज व्यापार मंडल के अध्यक्ष मुसाब खान ने अपने बयान में कहा की चौक छेत्र की रोड लाइट काफी दिनो से खराब है जिसकी शिकायत कई बार सबंधित अधिकारियों के साथ सुपरवाइजर से भी किया गया किया गया लेकिन कोई हल नहीं निकला क्षेत्रीय सभासद स्वर्गीय सत्येंद्र चोपड़ा की प्रतिनिधि सुनिता चोपड़ा जो की महिला व्यापार मंडल में नगर अध्यक्ष भी है उन्होंने व्यापारियों को आश्वासन दिया है की एक दो दिन में लाइट सही करवा दिया जाएगा महामंत्री संजीव मेहरोत्रा ने कहा कि चौक क्षेत्र में शाम होते ही पूरा क्षेत्र अंधेरे में डूब जाता है दुकान बंद करके घर जाते समय लूट की आशंका बनी रहती है महिलाओं को साथ भी बदसलूकी की घटनाएं सामने आ रही हैं उन्होंने माननीय महापौर जी से मांग किया है कि जल्द से जल्द क्षेत्र के अंदर रोड लाइट की मरम्मत कराकर और जहां जरूरत है नई लाइट लगाकर इस समस्या को दूर करें व्यापारियों ने साथ में है कटरा बाजार में हुई लूट में अपना रोष प्रकट करते हुए कहा कि चौक कटरा आदि क्षेत्रों में पुलिस के गस्त बढ़ाकर व्यापारियों को सुरक्षा का माहौल प्रदान किया जाए और लुटेरों की जल्द गिरफ्तारी किया जाए अगर उनकी गिरफ्तारी नहीं होती है तो चौक व्यापार मंडल हर तरीके के संघर्ष में शामिल रहेगा बैठक में प्रमुख रूप से जिलाध्यक्ष सुशांत केसरवानी ,आनंद जी टंडन पप्पन भैया,चौक अध्यक्ष मुसाब खान संजीव मल्होत्रा , उज्जवल टंडन पंकज महिंद्रा परमजीत सिंह डिक्की सरदार मयंक मालवीय अभिषेक मित्तल मोहित चोपड़ा फैसल सिद्दीकी नितिन टंडन हाजी गुफरान शक्ति गर्ग आनंद कपूर तरंग अग्रवाल अजय पाठक संजय मल्होत्रा नादिर खान सानू चोपड़ा सिद्धार्थ जिंदल आशीष रस्तोगी प्रशांत पांडे,शरद केसरवानी,सौरभ गुप्ता,संजीव गुप्ता,राजू चांगी, आशीष केसरवानी,श्याम केसरवानी,आदि मौजूद रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *