कैट को मिले दो न्यायिक सदस्य
सितंबर के पहले सप्ताह में मिल सकते हैं दो प्रशासनिक सदस्य
कैट बार के कार्यकारी अध्यक्ष जितेंद्र नायक के अनुसार कैट इलाहाबाद बेंच प्रिंसिपल बेंच नई दिल्ली के बाद सबसे बड़ी बेंच है पिछले कुछ वर्षों से मात्र एक ही बेंच चल रही थी वो भी वर्चुअल जिससे न्यायिक कार्य प्रभावित चल रहा था, पिछले दिनों कैट बार एसोसिएशन और चैयरमेन से हुई वार्ता के अनुसार जल्द ही इलाहाबाद बेंच में सुचारू रूप में न्यायिक कार्य दो डिवीजन बेंच के साथ शुरू होगा जिससे मुकदमों का निस्तारण शीघ्र गति से हो सकेगा। उनके अनुसार ऐसा सितंबर के पहले या दूसरे सप्ताह से संभव हो पायेगा क्योंकि जिन न्यायिक सदस्यों की नियुक्ति हुई है वह सितंबर के पहले सप्ताह में ज्वाइन कर सकते हैं और प्रशासनिक सदस्यों की उपलब्धता भी सितंबर के पहले सप्ताह में संभव हो पायेगी। अभी हाल में ही जिन न्यायिक सदस्यों की नियुक्ति हुई है उनमें से एक न्यायमूर्ति बी के श्रीवास्तव जबलपुर हाईकोर्ट में न्यायमूर्ति रह चुके हैं और दूसरे न्यायमूर्ति ओम प्रकाश – ७ वर्तमान में माननीय उच्च न्यायालय इलाहाबाद में न्यायमूर्ति के रूप में कार्यरत हैं जो सितंबर के पहले सप्ताह में ज्वाइन कर कर सकते हैं।
