Thursday, January 29Ujala LIve News
Shadow

सतत आर्थिक विकास को बढ़ावा देगा इनक्यूबेशन स्टार्टअप- प्रोफेसर सीमा सिंह

सतत आर्थिक विकास को बढ़ावा देगा इनक्यूबेशन स्टार्टअप- प्रोफेसर सीमा सिंह

मुक्त विश्वविद्यालय में गठित हुआ इनक्यूबेशन

उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय, प्रयागराज नवाचार और स्टार्टअप के पोषण के लिए एक मजबूत एजुकेशनल इको सिस्टम का निर्माण कर रहा है जो सतत आर्थिक विकास को बढ़ावा देगा।
उक्त उद्गार मुक्त विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर सीमा सिंह ने सोमवार को विश्वविद्यालय में नवगठित इनक्यूबेशन सेल के तत्वावधान में आयोजित इनक्यूबेशन स्टार्टअप: चुनौती एवं संभावनाएं विषय पर आयोजित संगोष्ठी में व्यक्त किए।
कुलपति प्रोफेसर सिंह ने अध्यक्षीय उद्बोधन में कहा कि इससे रोजगार के नए अवसर निकलेंगे और युवाओं में आत्मनिर्भरता बढ़ेगी। निर्यात को बढ़ावा मिलेगा तथा फोकल एवं लोकल की विचारधारा समृद्ध होगी। प्रोफेसर सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय प्रदेश के 75 जिलों में कार्य कर रहा है इसलिए पूरे प्रदेश में स्टार्टअप के पोषण के लिए विश्वविद्यालय एक हब का काम करेगा। इनक्यूबेशन सेल विश्वविद्यालय के क्षेत्रीय केंद्रों के माध्यम से छात्रों एवं स्थानीय लोगों के समृद्ध विचारों को पोषित करेगा। साथ ही उनकी समस्याओं के समाधान का प्रयास करेगा। कुलपति प्रोफेसर सिंह ने आशा व्यक्त की कि इससे उत्तर प्रदेश में रोजगार की अपार संभावनाएं फलीभूत होंगी तथा उत्तर प्रदेश में युवाओं का ब्रेन ड्रेन रुकेगा। इस कार्य में विश्वविद्यालय का इनक्यूबेशन स्टार्टअप कार्यक्रम मील का पत्थर साबित होगा।
इस अवसर पर मुख्य वक्ता श्री अमित मिश्रा, सह संस्थापक, ईनोस्केल ग्लोबल फाउंडेशन ने इनक्यूबेशन स्टार्टअप से संबंधित पहलुओं पर विचार व्यक्त करते हुए कहा कि समस्त प्रतिभागियों के नए विचारों को उपयोगी बनाया जाएगा।
संगोष्ठी के संयोजक डॉ संजय कुमार सिंह ने कहा कि इनक्यूबेशन स्टार्टअप छात्रों को रोजगार की नई उर्जा प्रदान करेगा। संगोष्ठी का संचालन डॉ ज्ञान प्रकाश यादव एवं धन्यवाद ज्ञापन डॉ आर जे मौर्या ने किया। अवसर पर विश्वविद्यालय के सभी विद्या शाखाओं के निदेशक, प्रभारी तथा शिक्षक आदि उपस्थित रहे।

डॉ प्रभात चंद्र मिश्र
मीडिया प्रभारी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *