बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए ऑल इंडिया वीमेंस क्लब इलाहाबाद सिटी ब्रांच की महिलाएं आई आगे

संगम नगरी प्रयागराज में गंगा यमुना ने तबाही मचाने के बाद वापसी की राह पकड़ ली है,लेकिन वापसी के बाद भी लोगों की मुश्किलों को कम नहीं किया है,गंगा यमुना ने वापसी के साथ कीचड और गंदगी छोड़ दी है जिसे साफ़ करने में सफाई कर्मियों के पसीने छूट रहे हैं,जिन इलाकों में पानी भरा है उन इलाके के लोगों को खाने और पीने की ख़ासी दिक्कत हो रही है।लोगों की दिक्कतों को कम करने के लिए महिलाओं ने बीड़ा उठाया है।
ऑल इंडिया वीमेंस क्लब इलाहाबाद सिटी ब्रांच की सदस्यों ने अपने हाथों से खाने के पैकेट बना कर बाढ़ ग्रस्त मुख्य इलाकों छोटा बगाढा,बड़ा
बगाढा और मीरा पुर इलाकों
में खुद नाव से पहुंची और अपने शहर के लोगों के दुख को कम करने का प्रयास किया।
ए आई डब्ल्यू सी सीटी ब्रांच की तरफ से बाढ़ पीड़ित शरणार्थियों के लिए खाने की व्यवस्था करते हुए क्लब की सदस्यों ने छोटा बगाढा,बड़ा
बगाढा और डीएवी इंटर कॉलेज मीरापुर में लंच पैकेट और पानी की बोतलों को बांटा।इसमें करीब 600 पैकेट खाना पानी की बोतल ,बिस्किट , फल बाढ़ शरणार्थियों को दिया गया। इस कार्यक्रम में संस्था की सभी सदस्यों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया कार्यक्रम में यमुनोत्री गुप्ता पदमा टंडन , गीता कोरा, सुषमा कपूर,के साबिर ,रश्मि शुक्ला ,नीतू केसरवानी, रचना अग्रवाल, प्रिया नारायण, कविता भावना ,सुषमा कपूर, सुरैया इकबाल , शान्ति चौधरी,आदि सदस्य उपस्थित थे।⊥
