Thursday, January 29Ujala LIve News
Shadow

मुक्त विश्वविद्यालय में प्रवेश की तिथि 15 सितंबर तक बढ़ी

मुक्त विश्वविद्यालय में प्रवेश की तिथि 15 सितंबर तक बढ़ी

 

उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय, प्रयागराज के सत्र जुलाई 2022- 23 के लिए प्रवेश की तिथि 15 सितंबर 2022 तक बढ़ा दी गई है। यह निर्णय विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर सीमा सिंह ने प्रवेश के इच्छुक छात्रों की मांग के आधार पर लिया।
मुक्त विश्वविद्यालय में ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया प्रदेश के सभी 12 क्षेत्रीय केंद्रों से संबद्ध लगभग 1300 अध्ययन केंद्रों पर संचालित की जा रही है। इस बार प्रवेश प्रक्रिया को और अधिक प्रभावी बनाने के लिए प्रवेश पोर्टल पर आवश्यक सुधार किए गए हैं, जिससे छात्रों को असुविधा न हो। ऑनलाइन फॉर्म भरने वाले शिक्षार्थी ज्यादातर साइबर कैफे से फार्म भरवाते हैं, इसलिए प्रवेश फार्म में त्रुटियां रह जाती थी। इस बार प्रवेश फार्म को त्रुटि रहित बनाने के लिए यह व्यवस्था की गई है कि प्रवेश फार्म में जब तक पूर्व की सभी प्रविष्टियां भर नहीं जाएंगी, फार्म अगले स्टेप पर नहीं जाएगा। इस तरह की व्यवस्था से प्रवेशार्थी भी सचेत रहेंगे और फॉर्म भरने में उन्हें किसी प्रकार की असुविधा नहीं होगी। इस व्यवस्था में सुधार से छात्रों को काफी राहत मिली है।
प्रवेश प्रभारी डॉ ज्ञान प्रकाश यादव ने बताया कि विश्वविद्यालय में प्रवेश के इच्छुक छात्र समस्त कार्यक्रमों के प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय वर्ष में 15 सितंबर तक ऑनलाइन शुल्क जमा करते हुए प्रवेश ले सकते हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *