Thursday, January 29Ujala LIve News
Shadow

संगम शोध साहित्य संस्थान नैपुरा करेली प्रयागराज द्वारा पुस्तक लोकार्पण समारोह कवि सम्मेलन एवं सम्मान राज गेस्ट हाउस भावापुर में आयोजित

संगम शोध साहित्य संस्थान नैपुरा करेली प्रयागराज द्वारा पुस्तक लोकार्पण समारोह कवि सम्मेलन एवं सम्मान राज गेस्ट हाउस भावापुर में आयोजित

 

संगम शोध साहित्य संस्थान नैपुरा करेली प्रयागराज द्वारा पुस्तक लोकार्पण समारोह कवि सम्मेलन एवं सम्मान राज गेस्ट हाउस भावापुर में आयोजित हुआ। कवि सम्मेलन में बतौर अतिथि भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष गणेश केसरवानी जी एमएलसी श्रीमती निर्मला पासवान जी उत्तर प्रदेश कर अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष विक्रमजीत सिंह भदोरिया जी, संयोजक शैलेंद्र मधुर एवं समस्त साहित्यकारों ने राम कैलाश पाल प्रयागी जी द्वारा रचित उलझन एवं दिलों का दर्द पुस्तक का लोकार्पण किया।
उक्त अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष गणेश केसरवानी ने कहा कि साहित्यकारों से हम सबको प्रेरणा मिलती है सिर्फ रचनाकार ही ऐसा व्यक्तित्व है जिसके माध्यम से देश को नई ऊर्जा मिलती है। राम कैलाश पाल प्रयागी जी की पुस्तक उलझन एवं दिलों के दर्द से समाज को बहुत कुछ सीखने को मिलेगा।
एमएलसी श्रीमती निर्मला पासवान ने कहा कि हिंदी साहित्य के विकास के लिए एवं रचनाकारों की रचना धर्मिता के लिए सर्वथा संघर्षरत रहूंगी। उन्होंने कहा कि कविता कवि और कलाकारों के लिए जो भी सरकार से मदद हो सकेगी मैं हर संभव प्रयास करूंगी।
उत्तर प्रदेश कर अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष श्री विक्रमजीत सिंह भदोरिया ने ऐसे कार्यक्रमों और कवि सम्मेलन को कराने हेतु बल दिया और कहा कि ऐसे आयोजन किआज जरूरत है ।
कवि सम्मेलन के संयोजक हंस वाहिनी संस्था के महासचिव शैलेंद्र मधुर एवं सचिव डॉ आभा श्रीवास्तव ने उक्त अवसर पर राम कैलाश पाल प्रयागी जी को हंसवाहिनी संस्था द्वारा सम्मानित किया । कवि सम्मेलन का शुभारंभ प्रीता बाजपेई जी की वाणी वंदना के साथ हुआ।
उन्होंने पढ़ा, वतन का कर्म भी समझे वतन का मर्म भी समझें सनातन संस्कृति समझे सनातन धर्म भी समझें,
वरिष्ठ साहित्यकार राम कैलाश पाल प्रयागी जी ने अपने मुक्तको से लोगों को सोचने पर विवश कर दिया
हर धर्म के इंसान का सम्मान होना चाहिए,
लागू सभी पर एक संविधान होना चाहिए ।
प्रख्यात कवित्री डॉ आभा श्रीवास्तव ने अपनी गजलों से लोगों को अहलादित् कर डाला,
आपके आईने में अगर मैं नहीं ,आप चेहरे से अपने मुकर जाईये,
युवा हास्य कवि धनंजय सासस्वत ने अपनी रचनाओं से लोगों को भरपूर हसाया ,
मुर्गा नोचे बिना जिनका बितता न दिन, गौरैया बचाओ अभियान पर जोर दे रहे हैं ,
अध्यक्षता कर रहे वरिष्ठ हास्य कवि लालजी सिंह देहाती ने अपनी रचनाओं से लोगों को जमकर हंसाया,
तू दिईह वोट त का चाहत ह ढोल बजाई का
संचालन कर रहे कवि सम्मेलन के संयोजक प्रख्यात गीतकार शैलेंद्र मधुर ने अपने गीतों ग़ज़लों से लोगों को मंत्रमुग्ध कर डाला। हम हैं शंकर जहर ही पीते हैं,
हम फटे ख्वाब रोज सीते हैं,
हम हैं सीमा पर गोलियां खाते ,
हम तिरंगे का दर्द जीते हैं ।
कवि सम्मेलन में ईश्वर शरण शुक्ला, राजेश सिंह राज, डॉ इंदु प्रकाश मिश्र, गंगा प्रसाद त्रिपाठी, रिचा त्रिपाठी, देवनाथ सिंह शिक्षक, रमेश मालवीय, मुस्कान सहित अन्य कवियों ने काव्य पाठ कर श्रोताओं को आह्लादित एवं आनंदित किया।
उक्त समारोह में जिला महामंत्री भाजपा वरुण केसरवानी, उपाध्यक्ष राजू पाठक जी कार्यालय मंत्री राजेंद्र शुक्ला जी अमर सिंह जी सहित अन्य पदाधिकारी गण मौजूद रहे । कवि सम्मेलन में प्रधान अरविंद पाल, मीना पाल, समाजसेवी अशोक तिवारी,
संजय पाल ,राकेश पाल, मीना पाल, आरती पाल, सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे। धन्यवाद ज्ञापन राम कैलाश पाल प्रयागी जी ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *