दिल्ली मॉडल के सरकारी विद्यालयों की प्रदर्शनी जिले में कई जगहों पर आम आदमी पार्टी के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने लगाया
राज्य सभा सांसद संजय सिंह के निर्देशानुसार जिस तरह स्कूल विद सेल्फी का कार्यक्रम का चलाया गया था। उसी क्रम में आज दिल्ली मॉडल के सरकारी विद्यालयों की प्रदर्शनी जिले में कई जगहों पर आम आदमी पार्टी के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने लगाया ।
जिस तरह इस समय उत्तर प्रदेश के सरकारी स्कूलों की बिगड़ी हुई माली हालत स्कूल में सेल्फी विद सेल्फी के कार्यक्रम में लोगों तक पहुंचाई गई ।
उसी तरह लोगों तक दिल्ली मॉडल सरकारी स्कूलों की व्यवस्था के बारे में लोगों को प्रदर्शनी के माध्यम से बताया गया ।
इस दौरान राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य डॉक्टर अल्ताफ अहमद जी ने प्रदर्शनी के माध्यम से लोगों को बताया कि अगर देश को नंबर वन बनाना है तो शिक्षा विभाग को दिल्ली मॉडल की तरह उत्तर प्रदेश में भी बेहतर बनाना होगा ।
इसी क्रम में डॉक्टर जावेद और ज्योति प्रकाश चौबे जी और यूथ जिलाध्यक्ष विशाल सिंह यादव ने लोगों तक दिल्ली मॉडल सरकारी स्कूलों की स्थिति के बारे में बताया।
इस दौरान प्रयागराज के जिला महासचिव नितिन सिंह पटेल अबू तालिब मोहम्मद जैद जी, मोहम्मद नसीम , सुमित निषाद, अक्षय यादव, अली जफर, अजय निषाद, सानिया मिर्जा आदि मौजूद रहे ।