Thursday, January 29Ujala LIve News
Shadow

आरोग्यक फाउण्डेशन द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन

आरोग्यक फाउण्डेशन द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन

 

जो आँख ही से न टपका तो फिर लहू क्या है ।

आरोग्यक फाउण्डेशन द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन दिनांक 25 सितम्बर 2022 दिन रविवार को आरोग्यक फाउण्डेशन द्वारा आशीर्वाद गेस्ट हाउस ( जगराम चौराहा ) में सामूहिक स्वैच्छिक रक्तदान व रक्त एवं शुगर परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया।

रक्तदान शिविर दोपहर 12 बजे से सायं 6 बजे तक आयोजित हुआ | AMA . रक्तकोष प्रयागराज रक्तदान संचालक की भूमिका में आमंत्रित किया गया । शिविर में आरोग्यक फाउण्डेशन के सैकड़ो सदस्य उपस्थित रहे । शिविर में 35 यूनिट रक्त तथा 80 सदस्यों ने जाँच कराया ।

शिविर में मुख्य संचालक के रूप में प्रभात कुमार त्रिपाठी , विनय कुमार दुबे , S.K चौहान , प्रशांत मिश्र , लक्ष्मण प्रसाद गुप्त ( असि . प्रो . इविवि ) आदि उपस्थित रहे ।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *