नेत्रदान कांटेस्ट में इरम फातिमा एवं पीस पोस्टर में प्रथम तिवारी रहे प्रथम

*लायंस क्लब प्रयागराज वसुधा की ओर से कराई गई अंतर्राष्ट्रीय पीस पोस्टर एवं नेत्रदान जागरूकता प्रतियोगिता*
*निर्णायक मंडल में वरिष्ठ कलाकार तलत महमूद एवं डा. जाहेदा खानम ने किया पुरस्कारों की घोषणा*
प्रयागराज। ग्लोबल पीस एवं ग्लोबल दृष्टिहीनता निवारण के लिए चलाई जा रही लायंस इंटरनेशनल की मुहिम में आज लायंस क्लब प्रयागराज वसुधा की ओर से करेली स्थित खानम आर्ट गैलरी में अंतर्राष्ट्रीय पीस पोस्टर और नेत्रदान जागरूकता प्रतियोगिता कराई गई। प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में वरिष्ठ कलाकार तलत महमूद एवं डा. जाहेदा खानम ने पुरस्कारों की घोषणा किया। नेत्रदान प्रतियोगिता में बीजेएस कक्षा नौ की छात्रा इरम फातिमा को प्रथम, हमीदिया गर्ल्स डिग्री कॉलेज की ज़ोया कुलसूम को द्वितीय, एसएस खन्ना की आस्था तिवारी को तृतीय पुरस्कार मिला। इसी ग्रुप की अरीशा अल्वी, इकरा जफ़र, मुनिज़ा सईद, आदर्श सिंह, सारा मसूद फातमी, आयशा परवीन को सांत्वना पुरस्कार दिया गया।
अंतर्राष्ट्रीय पीस पोस्टर कांटेस्ट में सेंट बेथनी के प्रथम तिवारी को प्रथम, महर्षि विद्या मंदिर की धृति श्रीवास्तव को द्वितीय, आरिफा सिद्दीकी को तृतीय एवं मो. तंजील, आफिया फातिमा जैदी, सारा खान एवं सबसे नन्हे कलाकार ध्रुव श्रीवास्तव को सांत्वना पुरस्कार दे सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता में शामिल लगभग 70 बच्चों को सर्टिफिकेट दिया गया।
कार्यक्रम में वसुधा अध्यक्ष लायन ऋजु श्रीवास्तव, सचिव लायन राजरानी गुप्ता, ललित कला अकादमी के सदस्य रवींद्र कुशवाहा, लायन सुशीला शुक्ला, पूर्व प्रधानाचार्य एनपी प्रसाद और लायन आशा चक्रवर्ती शामिल रहे। संयोजक लायन मैथली सिंह थी।
