कांग्रेसियों ने मनाया इंदिरा गांधी का शहादत दिवस
प्रयागराज: जिला शहर कांग्रेस कमेटी की ओर से पूर्व प्रधानमंत्री एवं भारत रत्न इंदिरा गांधी का शहादत दिवस मनाया गया। साथ ही पूर्व गृह मंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर उन्हें भी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस दौरान वक्ताओं ने इंदिरा गांधी और सरदार पटेल के योगदान को याद किया। सोमवार को नेहरू गांधी परिवार के पैतृक आवास आनंद भवन पर सुबह 10 बजे जुटे कांग्रेसियों ने पूर्व पीएम इंदिरा गांधी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उनका स्मरण किया। इस बाद 11 बजे आलोपीबाग स्थित पटेल सेवा संस्थान पहुंच कर पार्टी नेताओं ने पूर्व गृहमंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनकी जयंती मनाई। जिलाध्यक्ष अरुण तिवारी और सुरेश यादव ने कहा की प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के त्याग, बलिदान एवं साहस को कभी भुलाया नहीं जा सकता है। उनके नेतृत्व में भारतीय सेना ने वर्ष 1971 की जंग में पाकिस्तान के दो टुकड़े कर दिए। दुश्मन देश की करीब एक लाख की फौज ने भारतीय सेना के सामने आत्मसमर्पण कर दिया, जो एक ऐतिहासिक घटना है। उनको पूरा देश आयरन लेडी के रूप में याद करता है। प्रदेश महासचिव मुकुंद तिवारी ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी और पूर्व गृहमंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल का देश के लिए बड़ा योगदान रहा है।
इस दौरान: प्रदीप मिश्रा, पूर्व न्यायमूर्ति सभाजीत यादव, संजय तिवारी, हसीब अहमद, शेखर बहुगुणा, विवेक पाण्डेय, मनोज पासी, राकेश पटेल, जितेश मिश्रा, दिवाकर भारतीय, रघुनाथ द्विवेदी, विजय यादव, दिनेश सोनी, प्रदीप द्विवेदी, मो० हसीन समेत आदि लोग मौजूद रहे।