Friday, January 30Ujala LIve News
Shadow

डेंगू के बढ़ते मामलों को लेकर कांग्रेसियों का प्रदर्शन, सौपा ज्ञापन

 

डेंगू के बढ़ते मामलों को लेकर कांग्रेसियों का प्रदर्शन, सौपा ज्ञापन

प्रयागराज: डेंगू के बढ़ते खतरे के बीच विपक्ष पूरी तरह से सत्ताधारी बीजेपी सरकार द्वारा संचालित स्वास्थ्य विभाग के खिलाफ मुखर हो उठा है। शनिवार को जिला कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी और पार्टी नेताओं ने मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन कर दो सूत्रीय ज्ञापन उप मुख्य चिकित्साधिकारी नेहा सोनकर को सौपा। प्रदेश महासचिव मुकुंद तिवारी और जिलाध्यक्ष सुरेश यादव ने कहा की डेंगू से निपटने में प्रशासन लापरवाही बरत रहा है। आरोप लगाते हुए कहा की मलेरिया विभाग की बड़ी लापरवाही भी जांच दायरे में है। शहर के कई वार्ड इसकी चपेट में है। जिससे कई लोगों की जान भी इससे जा चुकी है। प्रदेश सचिव संजय तिवारी और जिला प्रवक्ता हसीब अहमद ने बताया की प्लेटलेट्स के लिए तीमारदारों को ब्लड बैंक और अस्पतालों के चक्कर लगाने पड़ रहे हैं। सरकारी अस्पतालों में भर्ती मरीजों को बाहर की दवाएं पर्ची पर लिखी जा रही है। जिसकी सुध लेने को कोई भी अधिकारी तैयार नहीं है। कांग्रेसियों ने 48 घंटो में बेपटरी हुई जिले की स्वास्थ्य व्यवस्था को जल्द बहाल करने की चेतावनी भी दी है।

ज्ञापन देने वालो में: जिलाध्यक्ष सुरेश यादव, मुकुंद तिवारी, संजय तिवारी, हसीब अहमद, विजय यादव, राकेश पटेल, जितेश मिश्रा, अजीत पासी, अनुज श्रीवास्तव, मो०हसीन समेत आदि लोग मौजूद रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *