*प्रयागराज में नेशनल हाईवे पर ट्रेलर व इनोवा की टक्कर 2 की मौत 2 घायल*

प्रयागराज के हंडिया थाना क्षेत्र के बसुपुर के पास ट्रेलर नंबर एचआर 63 सी 4812 जो की सड़क के किनारे खड़ा था कि प्रयागराज की ओर से इनोवा कार सीजी 10 एपी 9333 ने पीछे से टक्कर मार दी इनोवा कार में चार लोग सवार थे चारों गंभीर रूप से घायल हो गए सूचना पाकर हंडिया पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को ऊपरदहा सीएससी भिजवाया जहां डॉक्टरों ने दो को मृत घोषित कर दिया बता दे कि कोटा जिला बिलासपुर से सुभाष गुप्ता पुत्र सुभाष चंद गुप्ता व सौरभ गुप्ता पुत्र गोपाल चंद्र गुप्ता व हरेंद्र व श्याम इनोवा कार में सवार होकर प्रयागराज से वाराणसी की ओर जा रहे थे की शाम को 6:00 बजे अचानक उक्त घटना घटित हुई उनमें से दो घायलों को जिला अस्पताल रेफर किया जिसमें एक की हालत नाजुक बताई जा रही है। हंडिया पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
