Thursday, January 29Ujala LIve News
Shadow

तीर्थराज की बेटी ने रचा इतिहास, ताजिकिस्तान IMMAF एशियन चैंपियनशिप में कांस्य पदक हासिल कर बढ़ाया मान

तीर्थराज की बेटी ने रचा इतिहास, ताजिकिस्तान IMMAF एशियन चैंपियनशिप में कांस्य पदक हासिल कर बढ़ाया मान

रिपोर्ट:धीरज कुमार

प्रयागराज

इंटरनेशनल मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स फेडरेशन (IMMAF) एशियन चैंपियनशिप दुशांबे ताजिकिस्तान में तेलंगाना राज्य से यूपी के प्रयागराज जनपद के करेलाबाग की रहने वाली खुशबू निषाद पुत्री नंदलाल निषाद नंदा ने भारत का प्रतिनिधित्व किया 27 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक हुए इस खेल में भारत के तरफ से खेले गए आठ एथलीट्स ने कांस्य व सिल्वर पदक हासिल कर भारत की झोली में डाल कर 2 नवंबर को सभी एथलीट स्वदेश वापस आ गए। वही इस खेल में मिक्सड मार्शल आर्ट में कांस्य पदक हासिल करने वाली खुशबू निषाद 9 नवंबर को अपने शहर प्रयागराज प्रथम आगमन पर इलाहाबाद एयरपोर्ट पर खुशबू निषाद का भव्य स्वागत किया गया। जिला प्रशासन से आए प्रोटोकॉल के अनुसार खुशबू निषाद शहर के वीर एकलव्य चौराहे पर पहुंचकर वीर एकलव्य की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया उसके बाद हाईकोर्ट स्थित बाबा भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर मीरापुर के लिए एथलीट खुशबू निषाद का काफिला पहुंचा जहां पर खेल परिवार के पदाधिकारियों ने खुशबू निषाद का स्वागत किया उसके बाद सीधा अपने करेलाबाग की ओर पहुंची जहां पर एथलीट खुशबू निषाद नन्दा को निषाद समुदाय के लोगों ने चांदी के मुकुट पहनाकर साथ ही परिवार के अन्य सदस्यों का समाज से जुड़े हर वर्ग के लोगों ने बधाई दी एवं एथलीट खुशबू निषाद नंदा अपने सभी को दिल से आभार व्यक्त किया और समाज के लोगों से अपील की बेटियों को कमजोर ना समझे। बेटियों को जिस चीज में भी रुचि है उन्हें उनका समर्थन करें और उन्हें आगे बढ़ने की प्रेरणा दें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *