प्रयागराज व्यापार मंडल ने गठित किया अपनी टास्क फोर्स
विभाग के दावे पर व्यापारियों को विश्वास नहीं।_* आज प्रयागराज व्यापार मंडल की एक महत्वपूर्ण बैठक जिला कार्यालय पृथ्वी गार्डन सिविल लाइंस में चेयरमैन मनीष कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में संपन्न हुई जिसमे की जिलाध्यक्ष सुशांत केसरवानी ने उपस्थित व्यापारियों को बताया की कल दिए गए ज्ञापन के बाद आज उच्च अधिकारियों से हुई वार्ता के अनुसार किसी भी प्रकार का जनरल छापे की कार्यवाही नही हों रही है सिर्फ कुछ व्यापारियों के वित्तीय लेनदेन में खामी पाई गई है उन्ही फर्म की जांच किया जा रहा है लेकिन व्यापार मंडल विभाग की इन बातो से संतुष्ट नहीं है जिला प्रभारी राजकुमार केसरवानी और वरिष्ठ सलाहकार आनंद जी टंडन पप्पन भईया ने व्यापार मंडल की टास्क फोर्स गठित करने की बात कही जिसका सभी ने स्वागत किया जिलाध्यक्ष सुशांत कुमार केसरवानी और चेयरमैन मनीष कुमार गुप्ता ने शहर दक्षिणी में जिला प्रभारी राजकुमार केसरवानी, अन्नु केसरवानी,उत्तरी में अमन केसरवानी सुशील जयसवाल ,पश्चिमी में मुसाब खान,आबिद प्रधान ,जमुनापार से वरिष्ठ महामंत्री अखिलेश मिश्रा ,बबलु जारी गंगापार से उपाध्यक्ष सुरेश चौरसिया ,संजय अग्रहरी के नेतृत्व में व्यापारियों की टास्क फोर्स बनाया गया किसी भी व्यापारी का जीएसटी विभाग के द्वारा शोषण करने की इस्थीति में यह पदाधिकारी अपनी टीम के साथ तुरंत इस्थल पर पहुंचेंगे और साथ में संगठन के सभी साथी इनके सहयोग ने रहेंगे सभी पदाधिकारियों ने एक स्वर में कहा की किसी भी प्रकार का व्यापारियों का शोषण होने की इस्थिती में प्रयागराज व्यापार मंडल हर तरह से संघर्ष करेगा आज की बैठक में प्रमुख रूप से मनीष कुमार गुप्ता,आनद जी टंडन पप्पन भईया,सुशांत कुमार केसरवानी,सुशील शुक्ला,सुशील जयसवाल,मुसाब खान ,सुशील जयसवाल,प्रशांत पांडे,अमित केसरवानी,रोशनी अग्रवाल,जूही श्रीवास्तव,अखिलेश मिश्रा,बबलु जारी सुरेश चौरसिया,संजय अग्रहरी आदि व्यापारी मौजूद रहे