Thursday, January 29Ujala LIve News
Shadow

एम एल कान्वेंट विद्यालय समूह का वार्षिकोत्सव धूमधाम से सम्पन्न

एम एल कान्वेंट विद्यालय समूह का वार्षिकोत्सव धूमधाम से सम्पन्न

एम एल कान्वेंट करेलाबाग में एम एल कान्वेंट विद्यालय समूह का वार्षिकोत्सव बडे़ ही धूमधाम से मनाया गया। वार्षिकोत्सव के अवसर पर फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता, विज्ञान, सामाजिक विज्ञान,कम्प्यूटर एवं काॅमर्स माडल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। बच्चों ने चार्ट प्रदर्शनी SUPW में भाग

लिया। बच्चों ने हिंदी, अंग्रेजी, संस्कृत भाशा में लघु नाटिका, विज्ञान से सम्बन्धी लघु नाटिका एवं सांस्कृतिक
कार्यक्रम प्रस्तुत किये।
कार्यक्रम के प्रारंभ में स्काउट गाइड विंग ने मुख्य अतिथि श्रीमती शिखा वर्मा,प्रबंधक- एम एल कान्वेंट विद्यालय समूह एवं शतावर्त वर्मा का स्वागत बैंड प्रदर्शन के द्वारा किया।
कार्यक्रम का प्रारंभ एम एल कान्वेंट विद्यालय समूह की प्रबंधक श्रीमती शिखा वर्मा, एम एल कान्वेंट
मीरापुर की प्रधानाचार्या श्रीमती मीना जौहरी, एम एल कान्वेंट करेली की प्रधानाचार्या श्रीमती अनुरुप श्रीवास्तव, एम एल कान्वेंट मेहदौरी की प्रधानाचार्या श्रीमती रश्मि गुप्ता, एम एल कान्वेंट बाघम्बरी गद्दी के प्रधानाचार्य श्री प्रेमेन्द्र श्रीवास्तव, एम एल कान्वेंट करेलाबाग की प्रधानाचार्या श्रीमती निमिषा श्रीवास्तवा, श्रीमती तापसी धर,
अतिरिक्त षिक्षा निदेशक महिम श्रीवास्तव, श्रीमती आरती मेहरोत्रा, शीलदास गुप्ता, श्रीमती पूनम श्रीवास्तव श्रीमती साहित्या सिंह, श्रीमती जागृति श्रीवास्तव ने माँ सरस्वती, स्वामी विवेकानन्द, संस्थापक कैप्टन वी.के.वर्मा एवं श्रीमती शील कुमारी के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित किया ।

इसके पश्चात् करेली यूनिट के बच्चों ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की। सरस्वती वंदना के पश्चात् मीरापुर यूनिट के बच्चों ने स्वागत गीत गाया। एम एल कान्वेंट करेलाबाग की प्रधानाचार्या श्रीमती निमिषा श्रीवास्तवा ने अतिथियों के स्वागतार्थ स्वागत भाषण दिया। स्वागत भाषण के पश्चात मुख्य अतिथि एवं विशिष्ठ अतिथि का स्वागत पुष्प गुच्छ एवं उपहार प्रदान कर किया गया। एम एल कान्वेंट मे पूरे सत्र होने वाले कार्यक्रमों के बारे में श्रीमती मीना जौहरी (प्रधानाचार्या मीरापुर) ने हिंदी में वार्शिक रिपोर्ट पढ़ी।
प्ले वे के बच्चों ने एक सामूहिक नृत्य प्रस्तुत किया। फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में कक्षा एल.के.जी. से कक्षा दो तक के बच्चों ने भाग लिया। बच्चों ने डाॅक्टर, कम्प्यूटर, पेड़, झाँसी की रानी, सुभाश चन्द्र बोस, मीराबाई, मोर, चीता, कमल, गंगा माँ आदि बनकर लोगों के समक्ष मनमोहक प्रस्तुति की। कवि दरबार में बच्चों ने हास्य, व्यंग्य वीर रस के प्रसिद्व कवियों की कविताएँ प्रस्तुत कीं।
विद्यालय प्रांगण में बच्चों ने हिंदी, अंग्रजी और संस्कृत भाषा से सम्बन्धित चार्ट प्रदर्शनी, माॅडल प्रदर्शनी लगायी। बच्चों ने विज्ञान से सम्बन्धित सोलर सिस्टम, जल चक्र, ज्वालामुखी, जल संरक्षण एवं संवर्धन, जैव ईंधन, सेटलाइट, थ्री डी आर्गन प्रिटर आदि माॅडल बनाये। बच्चों ने सामाजिक विज्ञान से सम्बन्धित ताजमहल, इंडिया गेट, अनेकता में एकता, ज्वालामुखी, मरुभूमि में जीवन आदि माॅडल बनाये। बच्चों ने कम्प्यूटर में प्रिंटर, ए आई माॅडल, स्मार्ट डिवाइस, कम्प्यूटर नेटवर्किंग, ए.टी.एम., प्रोजेक्टर तथा काॅमर्स में आदि मॉडल बनाए।
बच्चों ने प्रदर्शनी भी लगायी।

मुख्य अतिथि एम एल कान्वेंट की प्रबंधक श्रीमती शिखा वर्मा ने सबको सम्बोधित करते हुये कहा कि विगत कोरोना काल में विद्यालय के अध्यापकों व छात्र-छात्राओं द्वारा जिस प्रकार से पठन पाठन प्रक्रिया को आत्मसात किया गया वह सराहनीय है परन्तु अभी भी हमें बहुत मेहनत करना शेष है यदि हम अपने कर्तव्यों का निर्वहन पूर्ण निष्ठा से करते हैं तो निश्चय ही हम प्रगति के पथ पर अग्रसर होंगे। उन्होंने कार्यक्रम की भरपूर सराहना की तथा सभी लोंगो को धन्यवाद दिया।

बच्चों ने विज्ञान से सम्बन्धी लघु नाटिका प्रस्तुत की। एम एल कान्वेंट मीरापुर के बच्चों ने खाद्य पदार्थ में मिलावट,
करेली के बच्चों ने कचरा प्रबंधन , मेहदौरी के बाघम्बरी गद्दी के बच्चों
ने एनवायरनमेंटल प्रोटेक्शन, तथा करेलाबाग के बच्चों ने कोरोना वैक्सीन से सम्बन्धी लघु नाटिका प्रस्तुत क लोंगो को जागरुक किया।

वार्षिकोत्सव में बच्चों ने हिंदी, अंग्रेजी तथा संस्कृत भाषा में लघु नाटिका प्रस्तुत की। एम एल कान्वेंट मीरापुर के बच्चों ने ’ममता की छाँव’, एम एल कान्वेंट करेली के बच्चों ने ’पैसों की कीमत’लघु नाटिका हिंदी में प्रस्तुत की।
एम एल कान्वेंट मेहदौरी के बच्चों ने ’वीर वीरेण पूज्यते’ लघु नाटिका संस्कृत में प्रस्तुत कर वीरों की वीरता के महत्व के बारे में बताया। एम एल कान्वेंट करेलाबाग के बच्चों ने The Truth तथा बाघम्बरी गद्दी अल्लापुर
के बच्चों ने  लघु नाटिका अंग्रेजी में प्रस्तुत की।

सांस्कृतिक कार्यक्रम में ’बूँद बूँद से सागर’, ’अनेकता में एकता’, ’जमे रहो अपनी मंजिल पर’ सामूहिक नृत्य तथा कव्वाली के द्वारा उद्देश्यपूर्ण संदेष दिया।

कार्यक्रम के अंत में श्रीमती तापसी धर ने धन्यवाद ज्ञापित किया।
कार्यक्रम का समापन राष्ट्र गान से हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *