Friday, November 22Ujala LIve News
Shadow

इलाहाबाद-झाँसी शिक्षक एमएलसी चुनाव की सयुक्त बैठक यमुनापार-गंगापार-महानगर की जिला कार्यालय पर सम्पन्न

Ujala Live

इलाहाबाद-झाँसी शिक्षक एमएलसी चुनाव की सयुक्त बैठक यमुनापार-गंगापार-महानगर की जिला कार्यालय पर सम्पन्न

कमल खिलना तय है चूकिं शिक्षक समाज का मार्गदर्शक और सही निर्णय कर्ता होता है-ओंकार नाथ केशरी जिला प्रभारी

भाजपा का संगठन इतना बड़ा है कि जीत का निरंतर इतिहास रचते चले चलते है-प्रो.रीता बहुगुणा जोशी

9 जनवरी 2023 प्रयागराज । देश-और प्रदेश में मोदी और योगी के नेतृत्व में जिस प्रकार भाजपा सरकार विकास, सुशासन के लिए कार्य कर रही है। उससे कमल खिलना तय है। क्यों कि शिक्षक समाज का मार्गदर्शक होता है। शिक्षक से बढ़िया सही निर्णय लेने वाला दूसरा नही हो सकता। कार्यकर्ताओं को स्यमं प्रत्याशी मान संगठन के कार्यो को पूरा करते हुए मतदाता शिक्षक समाज से सम्पर्क करते रहना होगा उक्त बातें इलाहाबाद-झाँसी शिक्षक एमएलसी चुनाव की यमुनापार-गंगापार-महानगर की सोमवार को संयुक्त बैठक को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि यमुनापार जिला प्रभारी ओंकार नाथ केसरी ने बैठक मे मौजूद सांसद, विधायक,ब्लाक प्रमुख, नगरपालिका/पंचायत अध्यक्ष, विधान सभा संयोजक, सह-संयोजक मतदान केन्द्र प्रमुख और जिला संचालन समिति के कार्यकर्ताओं पदाधिकारियों से कही। सांसद इलाहाबाद प्रो.रीता बहुगुणा जोशी ने कहा हमारे पार्टी के कार्यकर्ताओं का संगठन इतना बड़ा है कि जीत का निरंतर रिकार्ड बनाते हुए इतिहास रचते चले जाते हैं। एक बार पुनः ठंडी मे पसीना बहाकर जीत दर्ज करेंगे। बैठक मे विगत कार्यो की समीक्षा आगामी योजनाएं बनाकर कार्यकर्ताओं को सौपी गई। बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष यमुनापार विभवनाथ भारती ने किया। स्वागत महानगर अध्यक्ष गणेश केसरवानी व आभार जिलाध्यक्ष गंगापार अश्वनी दुबे ने किया। उपरोक्त जानकारी भाजपा यमुनापार जिला मीडिया प्रभारी दिलीप कुमार चतुर्वेदी ने देते हुए बताया कि गंगापार-यमुनापार-महानगर के सभी बार्डो की बैठक मंगलवार को वार्डवार करके विजय की रूपरेखा तैयार होगी। बैठक मे यमुनापार जिला संयोजक जिला महामंत्री विक्रमादित्य मौर्य, गंगापार जिला संयोजक मृगेंद्र सिंह, महानगर संयोजक ज्ञानेश्वर शुक्ला रहे। संचालन महानगर महामंत्री कुंज बिहारी मिश्र ने किया। इस बैठक मे विधायक पियूष रंजन निषाद, विधायक राजमणि कोल, विधायक गुरू प्रसाद मौर्य, विधायक प्रवीण पटेल,एमएलसी निर्मला पासवान, पूर्व विधायक प्रभा शंकर पाण्डेय, पूर्व विधायक दीपक पटेल,मलयज शर्मा जिला मीडिया प्रभारी यमुनापार दिलीप कुमार चतुर्वेदी, महानगर मीडिया प्रभारी राजेश केसरवानी, गंगापार मीडिया प्रभारी बृजेश कुमार त्रिपाठी,महामंत्री राजेश शुक्ला,विजय शंकर शुक्ला मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× हमारे साथ Whatsapp पर जुड़ें