जिला स्तरीय कैरम प्रतियोगिता में अब्दुल रहमान ने जीता फाइनल,उजाला लाइव ने किया प्रतियोगिता को प्रायोजित
अब्दुल रहमान ने जीता जिला कैरम ख़िताब
,शहर के प्रतिष्ठित यू ट्यूब चैनल उजाला लाइव ने कार्यक्रम को किया प्रायोजित।आयुष्मान कैरम क्लब एवं इलाहाबाद कैरम एसोसिएशन के तत्वाधान मे आयोजित जिला स्तरीय कैरम प्रतियोगिता का ताज कैफे के हाल करैली प्रयागराज मे खेला गया, प्रतियोगिता मे सुबह चार क्वाटर फाइनल खेला गया जिसमे अब्दुल रहमान ने साहब आलम को एवं ताबिश ने मो. शरीक को एवं सलमान ने साह आलम को एवं लकी ने फरमान को पराजित कर सेमीफइनल मे प्रवेश किया , पहला सेमीफइनल अब्दुल रहमान एवं ताबिश के बीच खेला गया जिसमे एकतरफा मुकाबले मे अब्दुल रहमान ने 25-5, 25-12 से मैच जीत हासिल किया, दूसरा सेमीफइनल लकी एवं सलमान के बीच खेला गया जिसमे लकी ने 21-16, 25-22 से मैच जीत कर फाइनल मे प्रवेश किया.
फाइनल मैच अब्दुल रहमान एवं लकी के बीच खेला गया।फाइनल मैच बहुत ही संघर्ष पूर्ण रहा पहला सेट लकी ने 25-10 से जीता अब्दुल रहमान जो विश्व नम्बर दो रैंक हासिल किया है कैरम मे दूसरा सेट प्रारम्भ होते ही लकी ने एस्ट्राइकर को पकड़ा अच्छी शुरुआत किया एक गलती से एस्ट्राइकर अब्दुल रहमान को मिला उन्होंने इस सेट को 25-5, से एवं तीसरा सेट 25-9 से जीत कर विजेता होने का गौरव प्राप्त किया.
फाइनल मैच की मुख्य अतिथि रोटेरियन अशरा नवाज रही जिन्होंने विजेता उप विजेता को ट्रॉफी प्रदान किया और दोनों फाइनल मे खेलने वाले खिलाड़ियों को सुभकामनाये एवं आशीर्वाद दिया।विशिष्ट अतिथि समाजसेवी तारिक अनवर रहे, अतिथि आचार्य कांत शास्त्री,पोलटिकल एडिटर,उजाला लाइव,उजाला लाइव के डायरेक्टर विवेक सिंह,मानस तिवारी,एडिटर इन चीफ उजाला लाइव अलोक मालवीय,चीफ एडिटर पीयूष पांडेय, चीफ रिपोर्टर धीरज कुमार सहित कई पत्रकार उपस्थित रहे।कैरम एसोसिएशन के अध्यक्ष दिनेश गुप्ता (छेदी ) के उपस्थित सभी खिलाड़ियों एवं अतिथि का स्वागत किया एवं सहा. सचिव राजेश वर्मा ने अपने उद्बोधन मे भविष्य मे आगे भी इसी तरह प्रतियोगिता आयोजन करने के लिये खिलाड़ियों अस्वसान दिया प्रतियोगिता का संचालन सेराज उद्दीन सचिव कैरम एसोसिएशन इलाहाबाद ने किया अंत मे प्रतियोगिता आयोजन सचिव सहनवाज आरिफ ने सभी का धन्यवाद किया विशेष कर धन्यवाद विन्नी रिटेल्स प्राइवेट लिमिटेड को दिया जिन्होंने प्रतियोगिता आयोजन करने मे पूरा सहयोग किया. प्रतियोगिता मे बहुत संख्या मे दर्शक खिलाडी मौजूद रहे.