प्रदेश के हर गरीब,कमजोर कामगार व श्रमिक तथा महिला को सशक्त बनाएंगे- सिद्धार्थ नाथ सिंह
भगवतपुर में 25 जोड़ों को अनुदान राशि का चेक तथा विवाह प्रमाणपत्र वितरित हुआ,उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री तथा शहर पश्चिमी विधायक श्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने भगवतपुर में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम में 25 जोड़ों को आशीर्वाद प्रदान करते हुए कहा विपक्षी दलों की पिछली सरकारों में जहां बेटियां असुरक्षित महसूस करती थीं,वहीं योगी जी की सरकार उनको सुरक्षा के साथ-साथ सामूहिक विवाह कार्यक्रम के माध्यम से लाभान्वित कर रही है। उन्होंने अपने विधानसभा के भगवतपुर ब्लॉक परिसर में 25 नव विवाहित जोड़ो को शुभकामनाएँ दीं।
पूर्व मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने अपने हाथों से 25 जोड़ों को अनुदान राशि का चेक तथा विवाह प्रमाणपत्र प्रदान किया। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम भगवतपुर ब्लॉक परिसर में सम्पन्न हुआ।इसके पूर्व मंत्री ने दीप प्रज्जवलन कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। प्रत्येक जोड़ों के जाकर कुशल क्षेम लिया।
सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कहा भाजपा सरकार का यह संकल्प है कि प्रदेश के हर गरीब,कमजोर कामगार व श्रमिक तथा महिला को सशक्त बनाएंगे प्रदेश सरकार हर परिवार के रोजगार की चिंता कर रही है। हमारा गरीब, हमारा किसान,महिला अपने बल पर आत्मनिर्भर हो, इसके लिए सरकार निरंतर प्रयासरत है। उत्तर प्रदेश सरकार आज हर परिवार के आंकड़े जुटा रही है और ऐसे परिवार जिनके परिवार में कोई रोजगार या नौकरी नहीं है, ऐसे परिवार को सूचीबद्ध करने का कार्य किया जा रहा है, जिससे हर परिवार को रोजगार उपलब्ध कराकर उनके जीवन को समृद्धिशाली की ओर ले चले।। हमारी भाजपा सरकार 24 घण्टे गरीबों व प्रदेश की उन्नति के लिए कार्य कर रही है। प्रयागराज विधानसभा शहर पश्चिमी के अंदर बेटियों के मां बाप को हम आश्वस्त करना चाहते है कि सरकार आप के साथ है।अंत में सभी जोड़ों को आर्शीवाद देते हुए उनके खुशहाल जीवन की कामना किया।
कार्यक्रम के अंत में विकास खण्ड अधिकारी भगवतपुर ने सभी अतिथियों एवं कार्यक्रम में आये हुए लोगों का आभार व्यक्त किया।इस अवसर पर कार्यक्रम स्थल पर काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे।