होली मिलन कार्यक्रम में व्यापारियों ने खेली फूलों की होली

व्यापारी एकता समिति का होली मिलन कार्यक्रम आज मुट्ठीगंज के आर्य कन्या इण्टर कालेज में कार्यक्रम के
मुख्य अतिथि हाईकोर्ट बार एसोसिएशन अध्यक्ष अशोक सिंह ने कहा कि व्यापारी भाइयों के लिए हमेशा मेरे घर के दरवाजे हुए हैं
विशिष्ट अतिथि पंकज जायसवाल और दुर्गा प्रसाद गुप्ता एवं निशीथ वर्मा व गुलाब अग्रहरि जिला शासकीय अधिवक्ता ने संपूर्ण समाज को होली की अनंत शुभकामनाएं देते हुए उनके परिवार की खुशहाली सुख शान्ति सम्पन्नता रोग मुक्त जीवन की कामना की
इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष विजय गुप्ता ने आगन्तुक सभी सम्मानित अतिथियों का स्वागत किया
कार्यक्रम का विशेष आकर्षण टीवी चैनलों के कलाकारो द्वारा आशुतोष श्रीवास्तव गायकार रंग बरसे गाना गाकर होली जैसा माहौल बना दिया और को स्मृति चिन्ह अंग वस्त्र व सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया जिनकी रचनाओं पर श्रोताओं ने जमकर तालियाँ बजाई होली मिलन कार्यक्रम में मुख्य रूप से सर्वश्री विनय सिंह राम प्रसाद यादव आरती केसरवानी प्रमोद गुप्ता बृजेश निषाद मनीष गुप्ता चंद्र प्रकाश कौशल अवधेश नारायण वर्मा श्वेता गुप्ता युसूफ अंसारी अनिल दुबे
विजय जायसवाल सुभाष जायसवाल इफीतखार अंसारी सोनी गुप्ता कलावती गुप्ता सोनू चावला आदि व्यापारी उपस्थित रहे।
