लीबिया के त्रिपोली में झुंझुनू इंजीनियर का अपहरण
0रिपोर्ट:कुलदीप शुक्ला
भारत के कई नौ युवा लीबिया के त्रिपोली में फँसे हुए हैं उनके परिजन ने केंद्र सरकार से युवाओं को सुरक्षित निकालने की गुहार लगायी। फँसे युवाओं में झुंझुनू ज़िले के कुलोठ कला गाँव निवासी इंजीनियर कर्मपाल गढ़वाल भी शामिल। युवाओं के परिजन की ओर से सरकार को लिखे गए पत्र के अनुसार इंजीनियर कर्मपाल और उनके साथी एक जनवरी 23 को भारत से माल्टा पहुँचे यहाँ से शिप माया-१ ज्वाइन किया। कर्मपाल और ८ नाविक साथी ट्यूनीशिया इजिप्ट के लिए रवाना हुए थे बीच में ख़राब मौसम के चलते उनका जहाज़ लीबिया समुद्र एरिया में चला गया जहाँ से उनके जहाज़ को कुछ लोगों ने अपने क़ब्ज़े में ले लिया। बताया जा रहा है कि इनके साथ ही उत्तर प्रदेश के आफ़ताब, जीतेंद्र, नसीम, और जीतेन्द्र सूर्य प्रताप गुजराल भी शामिल है सूत्रों के अनुसार इन नौ भारतीय जवानों के फँसने का मामला उप राष्ट्रपति भवन में पहुँच गया है उप राष्ट्रपति भवन के दख़ल के बाद मामला विदेश मंत्रालय के संज्ञान में आया है जहाँ जवानों को सुरक्षित निकालने के प्रयास तेज कर दिए गए हैं
