मसीही समुदाय ने पाम संडे को हर्षोल्लास के साथ मनाया,रेवरेंड डॉक्टर विनीता इसूबियस ने खजूर के रविवार के महत्व को बताया

रिपोर्ट:कुलदीप शुक्ला
ऑल सेंट्स गिरजाघर में रविवार सुबह खजूर की रविवार की अराधना अत्यंत उल्लास के साथ की गई.
इस प्रार्थना सभा में लगभग 200 लोग लोगों ने भाग लिया
अराधना के आरंभ में खजूर की डालियों लेकर लोगों ने जुलूस निकाला तथा स्तुति के गीत गाते हुए गिरजाघर में प्रवेश किया
उसके पश्चात गीतों एवं प्रार्थनाओं के द्वारा आराधना की गई
रेवरेंड डॉक्टर विनीता इसूबियस ने
इस विशेष अवसर पर खजूर के रविवार के महत्व को एवं इसके द्वारा मिलने वाली शिक्षाओं का संदेश दिया। प्रार्थना सभा में उपस्थित बच्चों ने एक सुंदर गीत के माध्यम से इस अवसर की विशिष्टता को प्रकट किया।
इस अवसर पर उपस्थित लोगों ने प्रार्थनाओं के पश्चात आराधना के समापन पर एक दूसरे को इस अफ़सर की शुभकामनाएँ दी तथा साथ मिलकर प्रभु यीशु की इस यात्रा को खजूर और अन्य खाद्य पदार्थों को ग्रहण घर के तथा आपस में बातचीत करके बनाया।
एक सुन्दर एवं संगति के पश्चात सभी लोग परमेश्वर क्या धन्यवाद करते हुए अपने अपने घरों को लौट गए हैं
कल से प्रार्थना सभाओं का आयोजन सभी गिरजाघरों में प्रत्येक संध्या को किया जाएगा ये प्रभु यीशु की दुःख भोग का पवित्र सप्ताह है तथा शुक्रवार को प्रभू ईसा मसीह की मृत्युं को गुड फ़्राइडे की अराधना में
याद किया जाएगा तथा आने वाले रविवार को ईस्टर के दिन प्रभू ईसा मसीह की मृतकों में से जी उठने के महान पर्व को अत्यंत आनंद से भोर की अराधना में जाकर मनायेंगे।
