Thursday, January 29Ujala LIve News
Shadow

“हम क्यूं हैं” ने किया किन्नरों की पीड़ा का मंचन

“हम क्यूं हैं” ने किया किन्नरों की पीड़ा का मंचन


उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक’ केंद्र की ओर से शुक्रवार को मासिक नाट्य योजना के अंतर्गत संस्था “द थर्ड बेल” रेपर्टरी द्वारा नाटक “हम क्यूं हैं” की नाट्य प्रस्तुति दी गई।
इस नाटक के माध्यम से समाज के उन वंचित वर्गों की पीड़ा को दर्शाया गया है, जिनको मनुष्य होते हुए भी मानवीय संवेदनाओं की आजीवन केवल तलाश ही रहती है । घर, परिवार, समाज से अलग ये अमानवीय यातनाओं का शिकार होकर अभिशप्त जीवन व्यतीत करने को बाध्य हैं। इनके विषय मे ना कोई कुछ कहना चाहता है ना कोई सुनना । लेखक शैलेश श्रीवास्तव और आलोक नायर के परिकल्पना और निर्देशन के माध्यम से समाज की मुख्यधारा से वंचित चरित्रों जैसे वेश्या, किन्नर, और दिव्यांग बच्चे के इर्द गिर्द इस नाटक का ताना – बाना बुना गया है और नाटक में ये चरित्र अपने अस्तित्व की तलाश में कैसे संघर्ष करतें हैं..इन्हीं सब बिंदुओं पर नाटक मेम बखूबी से मंचन किया गया है। किन्नर शिवरंजनी की भूमिका में अमितेश श्रीवास्तव ने अपने अभिनय से सभी को भावुक करते हुए अपने चरित्र के साथ न्याय किया, वहीं दिव्यांग बच्चे मोनू के पात्र को काफ़ी सराहा गया, इस पात्र को राज सिंह ने बखूबी निभाया, साथ ही वेश्या रूपाली के पात्र को शहर की जानी मानी रंगकर्मी ऋतिका अवस्थी ने अपने अभिनय से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। मंचित कलाकारों अपने अभिनय से दर्शकों को बांधे रखा। नाटक के एक-एक सीन पर दर्शकों की तालियां बजती रही।
प्रकाश संयोजन- सुजॉय घोषाल, रूप सज्जा – संजय चौधरी, वस्त्र विन्यास – श्रिया सिंह , मंच निर्माण – वेद प्रकाश तिवारी, हर्ष सूर्यवंशी, सत्यम सिंह राजपूत, हर्षित केसरवानी, प्रस्तुति नियंत्रक – हर्षित पांडे के अभिनय को दर्शकों ने खूब सराहा। इस अवसर पर केंद्र निदेशक प्रो. सुरेश शर्मा एवं केंद्र के अधिकारी व कर्मचारी व शहर के गणमान्य सहित काफी संख्या में दर्शक उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन अजय गुप्ता ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *