Friday, January 30Ujala LIve News
Shadow

कलाकार रवीन्द्र कुशवाहा सहित कई हस्तियों को मिला शाकुंतलम् शिखर सम्मान 2023

कलाकार रवीन्द्र कुशवाहा सहित कई हस्तियों को मिला शाकुंतलम् शिखर सम्मान 2023


वरिष्ठ कलाकार रवीन्द्र कुशवाहा बिहार में हुए सम्मानित,अभिभावक अपने बच्चों में कला का एक हुनर अवश्य विकसित करें मुख्य अतिथि रवीन्द्र कुशवाहा
शाकुंतलम कला संस्कृति मंच के तत्वाधान में आयोजित कलाश्री महोत्सव-2023 में रविवार को मुजफ्फरपुर बिहार के पारस मॉल में प्रयागराज से पधारे मुख्य अतिथि अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कलाकार रवीन्द्र कुशवाहा ने मंच से कहां कि अभिभावक अपने बच्चों में कला का कोई एक हुनर अवश्य विकसित करें जिससे वह आगे चलकर देश का नाम रोशन कर सकें।
इस अवसर पर आयोजित राष्ट्रीय कला प्रदर्शनी एवं प्रतियोगिता में अध्यक्ष के रूप में बिहार सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री मा. श्रवण कुमार को संस्था के द्वारा सम्मानित किया गया। विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व विधायक केदार प्रसाद और संरक्षक पर्यावरणविद् सुरेश गुप्ता, पूर्व डिप्टी मेयर विवेक कुमार ने राष्ट्रीय कला प्रदर्शनी व अन्य कार्यक्रमों की तारीफ की।
इस अवसर पर अंतर्राष्ट्रीय कलाकार रवीन्द्र कुशवाहा को शाकुंतलम शिखर सम्मान से सम्मानित किया गया। अन्य विभूतियों को भी सम्मानित किया गया तथा प्रदर्शनी व प्रतियोगिता में शामिल कलाकारों को पुरस्कृत किया गया । सभी अतिथियों ने इस भव्य व सफल आयोजन के लिए संस्था के निदेशक मुकेश सोना को हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *