मत्री नन्दी ने हाईस्कूल और इंटर में जनपद का नाम रौशन करने वाले छा़त्र-छात्राओं को उनके घर जाकर किया सम्मानित

जो लक्ष्य में खो गया, समझो वही सफल हो गयाः नन्दी,छात्र-छात्राओं का हौसला बढ़ाते हुए हर सम्भव मदद का किया वादा,गीता विहार मंदिर इंटर कॉलेज के टॉप 12 छात्र-छात्राओं को भी मंत्री नन्दी ने किया सम्मानित,उत्तर प्रदेश सरकार के औद्योगिक विकास मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी ने यूपी बोर्ड और सीबीएसई बोर्ड की दसवीं और 12वीं की परीक्षा में जनपद का नाम रौशन करने वाले छात्र-छात्राओं का हौसला बढ़ाते हुए उनके घर जाकर सम्मानित किया। परिजनों को बधाई देने के साथ ही उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। मंत्री नन्दी ने छात्र-छात्राओं का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि जो लक्ष्य में खो गया, समझो वही सफल हो गया… मंत्री नन्दी ने मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित करते हुए उनके बेहतर भविष्य के लिए हर सम्भव मदद का वादा किया।
मंत्री नन्दी ने कहा कि युवा वह है, जिसके पैरों में गति, सीने में आग और आंखों में सपने होते हैं। युवा जो ठान ले, उसे पूरा करके ही दिखाता है। मुझे इस बात की खुशी है कि अपने भविष्य को लेकर चिंतित युवाओं के अंदर आगे बढ़ने और जीवन में कुछ अच्छा करने की जिद है और यही जिद व जुनून उन्हें सफलता के मुकाम तक पहुंचाएगी। मंत्री नन्दी ने सफलता हासिल करने वाले छात्र छात्राओं को बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की। कहा कि सफलता उनके ही कदम चूमती है, जो जोखिम उठाने का साहस रखते हैं। इसलिए मेहनत से कभी पीछे न हटें, आज नहीं तो कल सफलता जरूर मिलेगी। इस दौरान मण्डल अध्यक्ष दिलीप केसरवानी जी भी मौजूद रहे।
मंत्री नन्दी शनिवार को सबसे पहले नैनी के तुलसीनगर पीडीए कॉलोनी स्थित गीता विहार मंदिर इंटर कॉलेज पहुंचें। यहां मंत्री नन्दी ने यूपी बोर्ड की 10वीं की परीक्षा में जनपद प्रयागराज में प्रथम स्थान प्राप्त कर जनपद का गौरव बढ़ाने वाले छात्र शिवम पाण्डेय को सम्मानित किया। इस उपलब्धि के लिए बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। मंत्री नन्दी ने गीता विहार मंदिर इंटर कॉलेज के छात्र शिवम पाण्डेय के साथ ही हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा में स्कूल में टॉप 6 पोजिशन पर आने वाले अन्य छात्र छात्राओं को भी सम्मानित किया। सम्मान पाकर छात्र छात्राओं के खुशी का ठिकाना नहीं रहा।
मंत्री नन्दी ने गांधीनगर नैनी में यूपी बोर्ड की 12वीं की परीक्षा में जनपद प्रयागराज में द्वितीय स्थान प्राप्त कर जनपद का गौरव बढ़ाने वाले छात्र अनुज सिंह के घर जाकर उन्हें बधाई दी। वहीं उनके पिता एवन सिंह जी को भी शुभकामनाएं दी। मंत्री नन्दी ने सीबीसीएसई बोर्ड की 12वीं की परीक्षा में जनपद प्रयागराज में द्वितीय स्थान प्राप्त कर प्रयागराज का गौरव बढ़ाने वाली छात्रा अनुश्री श्रीवास्तव को गुरूनानक नगर नैनी स्थित उनके घर जाकर सम्मानित किया। वहीं उनके पिता आनन्द मोहन श्रीवास्तव को बिटिया की उस उपलब्धि के लिए बधाई दी।
