व्यापारी नेता विजय प्रकाश जैन के निधन से शोकाकुल व्यापारियों ने की शोक सभा
भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय प्रकाश जैन के निधन से संपूर्ण भारतवर्ष एवं उत्तर प्रदेश सहित प्रयागराज के व्यापारियों में गहरा शोक,प्रयागराज जिला एवं महानगर उद्योग व्यापार मंडल की आवश्यक शोक सभा संरक्षक एवं अध्यक्ष राजीव कृष्ण श्रीवास्तव बंटी भैया की अध्यक्षता एवं जिला अध्यक्ष अनूप वर्मा के संचालन और वरिष्ठ उपाध्यक्ष अभिषेक केसरवानी के संयोजन में संपन्न हुई जिसमें भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय प्रकाश जैन के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया गया शोक सभा की अध्यक्षता करते हुए वरिष्ठ व्यापारी नेता राष्ट्रीय सचिव एवं प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजीवकृष्ण श्रीवास्तव बंटी भैया नम् आंखों से शोक प्रस्ताव रखते हुए कहा कि आज हम लोगों ने संगठन के बहुत पुराने साथी एवं अनुभवी व्यापारी नेता को खो दिया अपने अंतिम समय तक संगठन में सक्रिय भूमिका निभाते रहे जिला अध्यक्ष अनूप वर्मा ने कहा कि भारतीय उद्योग व्यापार मंडल ही नहीं देश और प्रदेश में व्यापार जगत ने अपना एक हितैषी खो दिया है जिसकी पूर्ति होना असंभव है जैन साहब ने संपूर्ण व्यापारी जगत को संगठित कर मोती के माला में पिरो दिया था क्योंकि उनका कहना था व्यापारियों का शोषण मानसिक उत्पीड़न समाप्त हो ताकि व्यापारी निर्भीकता से व्यापार कर सके अब जब वो नहीं रहे तो हम सब के साथ उनकी स्मृतियां ही शेष हैं जैन साहब अत्यंत सरल स्वभाव के छोटे से छोटे कार्यकर्ताओं के महत्व को समझने/ समझाने वाले अत्यंत अनुभवी व्यापारी नेता थे पूर्व सांसद एवं सर्वमान्य व्यापारी नेता पंडित श्याम बिहारी मिश्रा जी निधन के बाद से सर्वसम्मति से उनको राष्ट्रीय अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई थी जिसका भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के 41वें दिल्ली महाअधिवेशन 9/10 में अगस्त 2022 में सर्वसम्मति से अनुमोदन भी कर लिया गया था अब हम सब उनके अनुभवों के लाभ को सजोते हुऐ संगठन को उनके याद के साथ सर्वोच्च ऊंचाइयों पर पहुंचाने का सफल प्रयास किया जाता रहेगा अंत में सभी उपस्थित जनों ने 2 मिनट का मौन रखकर उनकी आत्मा को शांति श्रद्धांजलि अर्पित की उपस्थित प्रमुख लोगों में सरदार चरणजीत सिंह निखिल पांडेय अंकित गुप्ता कुलदीप पांडेय गौरव करवरिया राजेश केसरवानी जूही जायसवाल अर्चना केसरवानी रेनू जयसवाल रीना खन्ना कंचन मौर्या गीता गुप्ता ममता जयसवाल ओम प्रकाश गुप्ता राजेंद्र अग्रवाल मुनीमजी तरुण प्रताप सिंह हरेंद्र सिंह लाली सरदार मुकेश गुप्ता विनय जी सोनी रवि सेठ धर्मेंद्र श्रीवास्तव बृजेश चौरसिया अरशद बालू विवेक खन्ना विजय सुहाला सैफी खान संदीप वैश्य सलमान अहमद विशाल पाठक सौरभ जैन सोनू भारद्वाज शेख जमाल अहमद प्रशांत शर्मा अंकित चौरसिया सूरज श्रीवास्तव पवन चौरसिया आदि लोग रहे