“जीते जी रक्तदान,मरणोपरांत नेत्रदान” का संकल्प लेकर किया महादान

जीते जी रक्तदान,मरणोपरांत नेत्रदान” इसी विश्वास और संकल्प के साथ आज दिनांक 14 जून 2023 को *विश्व रक्तदान दिवस* के उपलक्ष में भारत विकास *कृष्णा शाखा* की अध्यक्ष श्रीमती निशा जायसवाल के नेतृत्व में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया ।जिसमें कृष्णा शाखा की सदस्यों ने स्वेच्छा से रक्तदान किया ।
कृष्णा शाखा यह संदेश देना चाहती है कि हम सभी को आगे आकर रक्तदान करना चाहिए क्योंकि आज भी हम लोगों में भ्रांति है कि रक्तदान करने से कमजोरी आती है ।इसके विपरीत रक्तदान करने से आपको हृदयाघात का खतरा कम हो जाता है।
अतः हम सभी आज प्रण लें कि रक्तदान अवश्य करेंगे ।कृष्णा शाखा की अध्यक्ष निशा जयसवाल, कोषाध्यक्ष सलोनी अग्रवाल, पूर्व अध्यक्ष मोनिका जायसवाल, पूर्व अध्यक्ष सारिका अग्रवाल राठौर , दीप्ति जयसवाल, देवांग जायसवाल एवं अन्य सदस्यों ने रक्तदान करके राष्ट्र के विकास में अपनी सहभागिता दर्ज कराई।
