Monday, September 16Ujala LIve News
Shadow

अधि मास शुरू होने पर उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ती नीरज तिवारी ने दशाश्वमेध घाट पर सपत्नीक गंगा की गंगा आरती

Ujala Live

अधि मास शुरू होने पर उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ती नीरज तिवारी ने दशाश्वमेध घाट पर सपत्नीक गंगा की गंगा आरती

 


अनामिका चौधरी प्रदेश सचिव भारतीय जनता पार्टी उत्तर प्रदेश एवं प्रांत संयोजक गंगा विचार मंच राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन जल शक्ति मंत्रालय भारत सरकार ने कहा कि दशाश्वमेध घाट प्रयागराज से दूर दराज से श्रृद्धालूगण जल भरकर शिवालयों में जलाभिषेक करने जाते हैं।
उन्होंने लोगों से गंगा के जल को निर्मल, अविरल बनाएं रखने में अधिक से अधिक लोगों को जागरूक किया जाने में सहायक बनने का आवाहन किया।
अधिवक्ता गण नगरहा मिश्रा, अवस्थी,कृष्ण कांत तिवारी, प्रदीप शुक्ला,राम जी शर्मा, शारदा त्रिपाठी तथा मधु चकहा, सतीश गुप्ता सपत्नीक,अनंत गुप्ता, सुधीर द्विवेदी, राजीव सिंह,राजू पाठक, राजेश पाठक, विजय पटेल, कैप्टन सुनील निषाद, चन्दन शुक्ला आदि के साथ अन्य श्रृद्धालुओं ने आरती किया।
सायं आरती के संयोजक पंडित अरुण शुक्ला एवं उनकी पूरी टीम ने विधिवत पूजन, आरती संपन्न कराया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× हमारे साथ Whatsapp पर जुड़ें