Thursday, September 19Ujala LIve News
Shadow

विपक्षी दलों की एकजुटता से देशवासियों को बड़ी उम्मीद 

Ujala Live

विपक्षी दलों की एकजुटता से देशवासियों को बड़ी उम्मीद 


आगामी 2024 मे एन डी ए होगी सत्ता से बाहर – अनिल यादव
प्रयागराज। आगामी 2024 मे केंद्र से एन डी ए को बाहर का रास्ता दिखाने के लिये विपक्षी दलों की एकजुटता से देशवासियों को काफ़ी उम्मीद बढ़ी है। बीते सोमवार को बंगलुरु मे कुल 26 दलों के नेताओं की एकजुटता और सामंजस्य बनाकर चुनाव लड़ने पर हुई चर्चा ने सत्ता धारी दलों की नीद उड़ा दी है। उक्त बातें आज समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष गंगापार अनिल यादव ने पार्टी कार्यालय मे हुई बैठक मे कहीं। उन्होंने पार्टी के नेताओं, कार्यकर्ताओं से लगातार बूथ स्तर पर काम करने, लोंगो से संवाद बनाये रखने तथा आम आदमी की समस्याओ को लेकर संघर्ष को तेज करने की अपील भी की।
पूर्व मंत्री लल्लन राय ने कहा कि एनडीए ने चुनाव के समय देशवासियों से जो वादे किये थे वह खरी नहीं उतरी। आम आदमी अपने को ठगा सा महसूस कर रहा है। महंगाई, बेरोजगारी पर कोई अंकुश नहीं है। पूँजीपतियों की पूंजी बढ़ रही है और आम आदमी के सामने रोजी रोटी का संकट खड़ा है।
बैठक मे फूलपुर क्षेत्र से ज़िला पंचायत सदस्य और पूर्व मे प्रसपा के जिलाध्यक्ष रहे दीनानाथ यादव को समाजवादी पार्टी का ज़िला उपाध्यक्ष बनाये जाने, पूर्व प्रधान मो कौसर एवं कृष्ण राज यादव को ज़िला सचिव मनोनीत किये जाने पर आज उनका स्वागत भी किया गया।
बैठक मे प्रमुख रूप से सर्व श्री अनिल यादव,पूर्व मंत्री लल्लन राय, पूर्व सांसद धर्म राज सिंह,पूर्व जिलाध्यक्ष पंधारी यादव,पूर्व विधायक मुजतबा सिद्दीकी,राम सुमेर पाल, दान बहादुर मधुर,नाटे चौधरी,आर एन यादव, इंजी विक्रम यादव, कुलदीप यादव , विजय बहादुर, असर्फी लाल, हरिकेश, वेद प्रकाश, आर्यन, मुलायम, दीपक, रूप नाथ यादव एडवोकेट, अमित यादव, सचिन श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× हमारे साथ Whatsapp पर जुड़ें