सरकार ने जो भी वादा किया उसे पूरा किया –संजय पाठक,लाडली बहना योजना प्रत्यक्ष उदाहरण
कटनी। विजयराघवगढ़ विधानसभा में विकास पर्व के अंतर्गत विधायक संजय पाठक ने 5 करोड़ से अधिक लागत वाले 5 मेगावॉट के विद्युत उपकेंद्र,सड़कों सामुदायिक भवन जैसे विकास कार्यों का मंगलवार को भूमिपूजन किया। अपने संबोधन में विधायक पाठक ने कहा कि संपूर्ण विधानसभा क्षेत्र में विकास के कार्यों के भूमिपूजन लोकार्पण हो रहें है ये विकास के कार्य सीधे आम जनता को सहुलियत पहुंचाने के लिए हैं। आज आपके क्षेत्र में विद्युत का उपकेंद्र का भूमिपूजन हुआ है विद्युत उपकेंद्र कुछ महीनों में तैयार हो जाएगा और इसका लाभ सम्पूर्ण ग्रामीण क्षेत्रों को मिलेगा। साथ ही 24 घंटे निर्बाध गति से ग्रामीण क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति होगी। किसानों को सिंचाई के लिए पंप चलाने के अच्छा वोल्टेज मिलेगा जिससे जन जन लाभान्वित होंगे।
भारतीय जनता पार्टी की सरकार व्यक्ति,परिवार, समाज और राष्ट्र को एक सशक्त, विकसित और शक्तिशाली बनाना चाहती है जिस कार्य का वादा करती है उसे पूरा भी करती है लाडली बहना योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, संबल योजना इसके उदाहरण हैं। मुख्यमंत्री ने तकनीकी शिक्षा प्राप्त करने वाले युवाओं के लिए सीखो कमाओं योजना लाई है जिससे उन्हें काम सीखने का अवसर मिलेगा। साथ ही दो साल तक आठ हजार रूपए मिलेंगे । इसलिए पिछले पांच दिनों पहले मुख्यमंत्री से आग्रह करके कैमोर में आईटीआई पास करवाई है अब विधानसभा में तीन–तीन आईटीआई होंगी। हमारे नौजवान किसी भी फील्ड में आगे आए खेल में भी आगे बढ़े इसलिए विधानसभा में बड़े बड़े स्टेडियम बनावा रहें है । आज विधानसभा में सड़क,पुल,पुलिया, बिजली, पेयजल आपूर्ति सब काम विधानसभा में हो रहें है ।
इस अवसर पर जिला महामंत्री सतीश तिवारी,राजेश गर्ग,जनपद अध्यक्ष सुधा जायसवाल, सुधा कोल,रघुराज सिंह गौड़,लालजी मिश्रा, केशव यादव, प्रमोद सोनी,राजेश द्विवेदी ओमप्रकाश तिवारी, हरिहर पटेल, पुष्पेन्द्र दास विश्वकर्मा, संतोष तिवारी, सुशील तिवारी,लवकुश बब्बा,राजेश नारायण त्रिपाठी,पंकज सिंह ,दशरथ कोल , जुग्गी विश्वकर्मा सहित सैकड़ों ग्रामीणजन उपस्थिति रहें।