मध्यप्रदेश में तीर्थ यात्रियों से भरी बस पलटी, 10 घायल
दुर्घटना के बाद मौके पर पहुंचे कलेक्टर विकास मिश्रा। फोटो : उजाला शिखर
डिंडोरी से अजीत तिवारी की रिपोर्ट
डिंडोरी मंडला मार्ग पर समनापुर की ओर जा रही यात्री बस कीकरझर घाट के अंधे मोड़ पर अनियंत्रित होकर पलट गई। चारों तरफ जोर-जोर से चीखने व चिल्लाने की आवाज सुनाई पड़ने लगी, आसपास के ग्रामीण भी दौड़ कर घटनास्थल पर पहुंचे यह सड़क दुर्घटना रात लगभग 11:30 हुई । जानकारी के मुताबिक बस में लगभग 55 नर्मदा परिक्रमा वासी यात्री सवार थे जिनमें 10 लोगों के घायल होने की सूचना है एक बुजुर्ग महिला की हालत गंभीर है। घायल यात्रियों को समनापुर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार के लिए भेजा गया है। सड़क हादसे की जानकारी लगते ही जिला कलेक्टर विकास मिश्रा घटनास्थल पहुंचे। यहां समनापुर थाने का पुलिस बल पहले ही उपस्थित था। हादसे में घायलों की मदद के लिए ग्रामीण कीकरझर और समनापुर के लोग भी वहां पहुंच गए। प्रशासन ने बस यात्रियों के लिए रुकने की व्यवस्था समनापुर में कराई। यह बस तीर्थ यात्रियों को लेकर नर्मदा के उद्गम स्थल अमरकंटक के दर्शन कराकर रामेश्वरम की ओर जा रही थी। तीर्थयात्री सागर व रायसेन जिले के बताए जा रहे हैं l प्रशासन की मदद से तीर्थयात्री के घर वालों को सूचना पहुंचाई जा रही है।