सड़क सुरक्षा की जानकारी को साझा करने के लिये छात्राओं ने बनाई रंगोली
दिन प्रतिदिन बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं को देखते हुए आर्य कन्या इंटर कॉलेज, प्रयागराज में कार्यवाहक प्रधानाचार्या श्रीमती अर्चना जायसवाल के दिशा- निर्देशन में सड़क सुरक्षा पर आधारित रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन हुआ । कक्षा 6 से 12 तक की छात्राओं ने रंग -बिरंगी रंगोली बनाकर ट्रैफिक लाइट्स, ट्रैफिक रूल्स, सीटबेल्ट्स ,हेलमेट आदि के प्रति जागरूक किया एवं उनकी उपयोगिता से अवगत कराया।
प्रबंधक माननीय पंकज जयसवाल ने प्रशंसा करते हुए कहा कि प्रत्येक छात्रा में प्रतिभा छुपी हुई है उसे बस प्रेरणा से बाहर निकालने की आवश्यकता है और यह कार्य हमारी शिक्षिकाएं बहुत अच्छे से कर रही हैं ।
विद्यालय की शिक्षिका श्रीमती वंदना मिश्रा ,रंजना पांडे एवं मोऊ बसु के अथक प्रयास से कार्यक्रम सफल हो सका ।इसके साथ-साथ श्रीमती नीना प्रजापति,आशा श्रीवास्तव ऋतु अरोरा ,सलोनी अग्रवाल, रैहा इदरीश ,कांति वर्मा कुसुमलता , विभा सिंह, विनीता सिंह मीनाक्षी रत्ना आदि शिक्षिकाओं का भी सहयोग प्राप्त हुआ।
प्रतियोगिता का परिणाम इस प्रकार है
सीनियर ग्रुप
निशि केसरवानी और शिल्पी सिंह प्रथम
खुशी कुमारी तथा सिंदूरी कुशवाहा द्वितीय
सोनाली कुशवाहा तथा सौम्या तिवारी तृतीय
जूनियर वर्ग
शीलू ,दिया तथा खुशी मिश्रा प्रथम अंजलि विश्वकर्मा तथा रिया बिंद द्वितीय
निशा केसरवानी तथा सिद्धि निषाद तृतीय