आर्य कन्या इंटर कॉलेज, प्रयागराज में आजादी के अमृत महोत्सव के समापन समारोह के अंतर्गत मेरी माटी ,मेरा देश कार्यक्रम आयोजित किया गया
आर्य कन्या इंटर कॉलेज, प्रयागराज में आजादी के अमृत महोत्सव के समापन समारोह के अंतर्गत *मेरी माटी ,मेरा देश* कार्यक्रम के अंतर्गत विद्यालय के प्रबंधक माननीय पंकज जायसवाल के नेतृत्व एवं प्रधानाचार्या श्रीमती अर्चना जायसवाल के दिशा- निर्देशन में आजादी के नायकों पर आधारित एकल अभिनय (फैंसी ड्रेस )एवं कविता पाठ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
एकल अभिनय में बच्चों ने भगत सिंह ,चंद्रशेखर आजाद ,गांधीजी, रानी लक्ष्मीबाई, सुखदेव आदि का भावपूर्ण प्रस्तुति दी ।कविता के माध्यम से जूनियर एवं सीनियर वर्ग की छात्राओं ने आजादी के समय होने वाले दृश्य का वर्णन किया। ऐसा प्रतीत होता था जैसे सारा दृश्य हमारी आंखों के सामने हो रहा हो।
” जब भारत आजाद हुआ था
आजादी का राज हुआ था
वीरों ने कुर्बानी दी थी
तब भारत आजाद हुआ था
भगत सिंह ने फांसी ली थी
लक्ष्मीबाई का जनाजा उठा था
तब भारत आजाद हुआ था” ऐसी पंक्तियों से सभागार मैं बैठे सभी शिक्षिकाओं एवं छात्र-छात्राओं की आंखें आंसुओं से भीग गई थी
प्रबंधक माननीय पंकज जायसवाल ने शिक्षिकाओ एवं छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रमों से बच्चों में देशभक्ति की भावना का विकास होता है ऐसे कार्यक्रम हमेशा होते रहना चाहिए।
विद्यालय की प्रवक्ता श्रीमती आशा श्रीवास्तव ,ऋतु अरोरा , वंदिता अस्थाना ने निर्णायक की भूमिका बखूबी निभाई।
कार्यक्रम का संचालन नीलम श्रीवास्तव ने किया
श्रीमती सलोनी अग्रवाल, अनुपमा सिंह ,विभा सिंह , रैहां इदरीश ,माया जायसवाल ,रश्मि रंजन ,एकता जयसवाल,आकांक्षा त्रिपाठी ,शिखा कनौजिया, श्वेता आदि सभी शिक्षिकाओं के अथक प्रयास से कार्यक्रम सफल हुआ।
प्रतियोगिता का परिणाम इस प्रकार है
एकल अभिनय (फैंसी ड्रेस)
कु वशिष्ठ -प्रथम
सृष्टि मालवीय- द्वितीय
अमन निषाद- तृतीय
कविता पाठ
जूनियर वर्ग
कु अंशिका कौशल- प्रथम
कु मानसी- द्वितीय
कु शीलू कुमारी- तृतीय
सीनियर ग्रुप
कु निधि मिश्रा -प्रथम
कु शुभांगी सिंह -द्वितीय
कु परी जायसवाल -तृतीया
कु किरन- सांत्वना पुरस्कार