सेनानियों और वीरों के सम्मान में कार्यकर्ताओं ने निकाली तिरंगा रैली,भारत माता के जय घोष से गूंजा विजयराघवगढ़ क्षेत्र, युवा देश की धरोहर- संजय पाठक
कटनी। हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत जिले के लोगों में राष्ट्र ध्वज एवं देश प्रेम की भावना को जागरूक करने के लिए जिला प्रशासन की पहल पर रविवार को तिरंगा बाइक रैली का आयोजन किया गया। इसी तारतम्य में युवा समाजसेवी यश पाठक ने 14 अगस्त को बाइक रैली का आयोजन किया। विजयराघवगढ़ विधानसभा के सभी 6 मंडलों से “हर घर तिरंगा” बाइक रैली भारत माता के जयघोष के साथ निकली। भारतीय जनता युवा मोर्चा एवं एसपीएफजी के सहयोग से विधानसभा के सभी 6 मंडलों से लगभग 6 हजार बाईकों से 10 हजार युवा कार्यकर्ता निकले। श्री हरिहर तीर्थ के बंजारी ग्राउंड में एकत्रीकरण के पश्चात भारत माता की जय के उद्घोष करते हुए युवाओं की टोली पूरे उत्साह के साथ बाइक रैली में शामिल हुई। यह विशाल रैली विजयराघवगढ़ किले में पहुंच कर संपन्न हुई। यहां पर देश भक्ति से ओत प्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया। इस अवसर पर युवाओं को संबोधित करते हुए विधायक पंडित संजय सत्येंद्र पाठक ने कहा कि युवा वर्ग देश की दिशा और दशा दोनो बदल सकता है। युवाओं ने तिरंगा यात्रा के जरिए देश प्रेम का संदेश दिया है, जो सराहनीय है। यात्रा का नेतृत्व कर रहे यश पाठक ने कहा आजादी का एक उत्सव है। स्वतंत्रता सेनानियों की बलिदान की वजह से आज हम खुले आसमान में सांस ले पा रहे हैं। इस बाइक रैली का उद्देश्य उन बहादुर स्वतंत्रता सेनानियों और वीरों का सम्मान करना है, जिन्होंने देश के लिए अपना जीवन बलिदान कर दिया। इस अभियान में वीरों को याद करने के लिए ही विजयराघवगढ़ के किले पर सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया है। बाइक रेली में मनीष मिश्र, भवानी मिश्र, सत्यम मिश्र, ऋषि आरोड़ा, रिजुल भसीन,अंश तिवारी, आदित्य तिवारी, योगेश बत्रा,आर्यन गौतम, राहुल आशारानी, विशाल सलूजा, सृजन सलूजा, अमन पाठक, यश रत्नानी,अभिनव मिश्रा, शिवम पसरीजा, वरुण चड्ढा, नमन झावेरी सहित अनेक लोग शामिल थे।