विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस के अवसर पर नगर पालिका चंदौली दीनदयाल नगर इंटर कालेज से मौन जुलूस उठकर अग्रवाल सेवा संस्थान में गोष्ठी में परिवर्तित हुआ
मुख्य अतिथि श्रीमती अनामिका चौधरी प्रदेश सचिव भारतीय जनता पार्टी उत्तर प्रदेश ने गोष्टी को संबोधित करते हुए कहा कुछ लोगों के व्यक्तिगत स्वार्थ चलते देश का बंटवारा किया गया।
उन्होंने कहा कि वर्षों बाद मिली आजादी का जश्न मनाने के साथ साथ लोगों को अपने गांव, कस्बा, शहर से विस्थापित होना पड़ा। लगभग दो करोड़ से अधिक लोग इससे प्रभावित हुए और पांच से दस लाख लोगों ने अपनी प्राण गंवाए।20वीं शदी की सबसे बड़ी मानव निर्मित विभीषिका थी।
गोष्ठी के पूर्व अनामिका चौधरी ने विभाजन पर लगी प्रदर्शनी को भी देखा।
गोष्ठी में प्रमुख रूप से सर्वश्री जिला अध्यक्ष अभिमन्यु सिंह, विधायक गण रमेश जायसवाल, सुशील सिंह, कैलाश आचार्य, सुरेंद्र सिंह,राणा प्रताप सिंह, सर्वेश कुशवाहा, अनिल यादव, जितेंद्र पांडेय, किरन शर्मा, सुरेश मौर्य, उमाशंकर सिंह, ब्लाक प्रमुख अजय सिंह, अवधेश सिंह, चेयरमैन गौरव श्रीवास्तव,शिव शंकर पटेल पूर्व सदस्य पिछड़ा आयोग के साथ सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित रहे।