ज्ञान गुण सागर वाहिनी एवं कुश श्रीवास्तव को मिला गोरखपुर महापौर से सम्मान पत्र
ज्ञान गुण सागर वाहिनी के अध्यक्ष कुश श्रीवास्तव और उनकी टीम को आज गोरखपुर के महापौर डॉक्टर मंगलेश श्रीवास्तव ने “ज्ञान गुण सागर प्रतियोगिता गोरखपुर” के सफल आयोजन के उपलक्ष्य में होटल प्रगति इन गोरखपुर में सम्मान पत्र देकर प्रशंसा करी। ५ अगस्त को ज्ञान गुण सागर वाहिनी की प्रतियोगिता दिग्विजय मैथ पीजी कॉलेज के प्रेक्षागृह में आयोजित हुई थी, जिस्म नगर के १५ विद्यालयों में प्रतिभागिता की थी। इस आयोजन में प्रतिभागी टीमों ने बजरंगबली को केंद्र में रख कर हनुमान चालीसा, बजरंग बाण एवं हनुमान अष्टक की प्रस्तुतियों की थी। डॉक्टर मंगलेश ने कहा को यह अद्वितीय प्रकार की प्रतियोगिता करने का वाहिनी का प्रयास अत्यंत सराहनीय है और उत्तर प्रदेश के हर नगर में इसे करने का संकल्प पूर्ण करने के लिए उनको शुभकामनाएँ। वाहिनी अध्यक्ष कुश श्रीवास्तव ने कहा की वह बच्चों में बजरंगबली से मिलने वाली ऊर्जा, शिक्षा एवं ऐसी असंख्य विषयों के प्रति जागृत करना चाहते हैं जिससे उन्हें अपने समस्त जीवन में उत्तम कार्यों को करने की प्रेरणा मिले और राष्ट्र का नाम आगे बढ़े। आयोजन में एमएलसी धर्मेंद्र सिंह, विधायक प्रदीप शुक्ला, भाजपा वरिष्ठ नेता ओम प्रकाश श्रीवास्तव, पूर्व महापौर सत्या पांडेय, हाईकोर्ट बार एसोसिएशन पूर्व प्रेसिडेंट सीनियर एडवोकेट इलाहाबाद हाईकोर्ट वीपी श्रीवास्तव, दिग्विजय नाथ के प्रधानाचार्य ओम प्रकाश श्रीवास्तव जी ने बच्चों का मनोबल बढ़ाया। प्रतियोगिता में गोरखपुर की सेंट्रल अकैडमी तारामंडल प्रथम, सेंट्रल अकैडमी शाहपुर द्वितीय स्थान और सरस्वती शिशु मंदिर पक्की बाग तृतीय स्थान प्राप्त किया। बाकी सभी प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार से सम्मानित किया गया। इस सम्मान कार्यक्रम में अमिताभ श्रीवास्तव, सुजीत सिन्हा, सुनील, आशुतोष इत्यादि उपस्थित रहे।