*पीड़ित पिता बजरंगी के दर्द को लेकर आप प्रतिनिधि मंडल मिला प्रयागराज मंडला आयुक्त से: सर्वेश यादव*
*पीड़ित पिता बजरंगी के दर्द को लेकर आप प्रतिनिधि मंडल मिला प्रयागराज मंडला आयुक्त से: सर्वेश यादव*
*एंबुलेंस वाले ने मांगे ₹2200 पीड़ित पिता की जेब थी खाली: सर्वेश यादव*
*अस्पताल प्रशासन की घोर लापरवाही से मानवता शर्मसार हुई: सर्वेश यादव*
बुधवार को मानवता को शर्मसार करने वाली घटना को लेकर आम आदमी पार्टी महानगर प्रयागराज प्रतिनिधि मंडल काशी प्रांत अध्यक्ष पवन तिवारी महानगर अध्यक्ष सर्वेश यादव के नेतृत्व में प्रयागराज मंडला आयुक्त प्रयागराज से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा गया।
काशी प्रांत अध्यक्ष पवन तिवारी ने कहा करछना के बजरंगी यादव के बेटे शुभम यादव की करंट लगने से हुई मौत के बाद पोस्टमार्टम हाउस से घर जाने के लिए सरकारी एंबुलेंस में 2200 ₹ मांगे पैसा ना होने के नाते पीड़ित पिता बेटे का शव अपने कंधे पर रखकर 15 किलोमीटर की दूरी तय करने को मजबूर हुआ इससे मानवता तार-तार होती है...