सड़क हादसे में कार मालिक की मौत,पत्नी समेत तीन रेफर
भदोही। वाराणसी-प्रयागराज मुख्य हाईवे पर शुक्रवार को हुए सड़क हादसे में कार मालिक राजेंद्र जायसवाल निवासी अल्लापुर-प्रयागराज की मौत हो गई और पत्नी संध्या देवी, बिंदु देवी, इशिता की हालत नाजुक देख चिकित्सकों ने ट्रामा सेंटर वाराणसी रेफर कर दिया। जानकारी के मुताबिक अल्लापुर-प्रयागराज निवासी राजेंद्र जायसवाल अपनी पत्नी संध्या सहित परिवार की दो अन्य महिलाओं के साथ वाराणसी स्थित एक उदघाटन समारोह में जा रहे थे। औराई थाना क्षेत्र के कोठरा अंडरपास ब्रिज पहुंचने पर सामने से एक रोड रोलर का टोचन टूटने के कारण मिक्चर मशीन बैकफुट होते हुए कार को चपेट में ले लिया। जब तक राजेंद्र जायसवाल कुछ समझ पाते कि मिक्चर मशीन कार को चकनाचूर करने में देर नहीं किया। चीख-पुकार सुनकर आस-पास के लोगों ने सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र औराई में भर्ती कराया जहां चिकित्सकों ने कार मालिक राजेंद्र जायसवाल को मृत घोषित कर घायल तीनों महिलाओं को ट्रामा सेंटर वाराणसी रेफर कर दिया प्रभारी निरीक्षक औराई सच्चिदानंद पांडेय ने बताया कि पंचनामा के उपरांत मृतक कार मालिक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर क्षतिग्रस्त वाहनों को कब्जे में लिया गया है।