Tuesday, December 3Ujala LIve News
Shadow

मेज़ा ऊर्जा निगम में बड़े धूमधाम से मनाया गया 75वाँ गणतंत्र दिवस

Ujala Live

मेज़ा ऊर्जा निगम में बड़े धूमधाम से मनाया गया 75वाँ गणतंत्र दिवस

 

कर्मचारी निगम के लिए भविष्य में करें और अच्छा कार्य – सरित महेश्वरी –

मेजा। मेज़ा ऊर्जा निगम में 75वां गणतंत्र दिवस बड़े ही धूमधाम एवं हर्षोल्लास पूर्ण माहौल में मनाया गया। इस दौरान सेंट जोसेफ स्कूल के बच्चों द्वारा देश भक्ति पर आधारित रंगारंग संस्कृतिक कार्यक्रमों की सराहनीय प्रस्तुति की गई।

इस अवसर पर जी एम ओ एंड एम सरित महेश्वरी द्वारा सर्व प्रथम ध्वजारोहण किया गया तत्पश्चात कर्मचारियों को संबोधित को संबोधित हुए अपने संबोधन में उन्होंने निगम के सभी विभागों के प्रयासों को सराहा और पिछले वर्ष की उपलब्धियों के बारे में भी विस्तार पूर्वक बताया। साथ ही कर्मचारियों को भविष्य में मेजा ऊर्जा निगम के लिए और अच्छा करने के लिए प्रेरित किया। इस शुभ अवसर पर पी एंड एस विभाग द्वारा संगठित, मेज़ा ऊर्जा निगम की बेस्ट प्रैक्टिसेस एवं उपलब्धियाँ 2023’ पुस्तक का विमोचन भी किया गया। कार्यक्रम के दौरान निगम सामाजिक दायित्व के तहत जीएम (ओ एंड एम) ने परियोजना प्रभावित गावों के दिव्यांग जनों को ट्राईसाइकिल प्रदान कर सम्मानित किया। इसके साथ ही उन्होंने मेज़ा ऊर्जा निगम के मेधावी एवं सराहनीय कार्य के लिए कर्मचारियों को इस पावन अवसर पर मंच पर सम्मानित किया। कार्यक्रम के दौरान बाल भवन, बाल सृजन, और लिटिल किंगडम, सेंट जोसेफ स्कूल के बच्चों द्वारा शानदार देशभक्ति पर आधारित कलाकृतिया एवं रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की सराहनीय प्रस्तुति भी की गई जो उपस्थित लोगों का मन मोह लिया। गणतंत्र दिवस के अवसर पर सभी विभागों के अध्यक्ष, अपराजिता महिला समाज के सभी सदस्यगण, सीआईएसएफ कर्मचारीगण एवं सृजन विहार टाउनशिप के सभी निवासी प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× हमारे साथ Whatsapp पर जुड़ें