चुनार -चोपन रेल खण्ड के अघोरीखास स्टेशन पर नई इलेक्ट्रानिक इंटरलाकिंग की स्थापना
चुनार -चोपन रेल खण्ड के अघोरीखास स्टेशन पर नई इलेक्ट्रानिक इंटरलाकिंग की स्थापना
(गाड़ियों की गति सीमा 50 कि.मी. से बढ़ाकर 100 कि.मी. प्रति घण्टा होगी)
चुनार -चोपन रेलखंड पर स्थित अघोरीखास स्टेशन पर हाट स्टैंड बाई के साथ केन्द्रीकृत नई इलेक्ट्रानिक इंटरलाकिंग की स्थापना का कार्य आज दिनांक 10.06.2022 को पूरा कर लिया गया है । बैंकर तथा कैच साइडिंग को भी इलेक्ट्रानिक इंटरलाकिंग से युक्त किया गया । साथ ही साथ अघोरी खास स्टेशन पर बटन वाले पैनल को हटाकर विजुअल डिस्प्ले यूनिट पैनल लगाया गया है । बेहतर दृश्यता हेतु 43 इंच के डबल विजुअल डिस्प्ले यूनिट लगाये गये है । हाट स्टैण्ड बाई प्रणाली के लागू होने से पहले पैनल में कोई खराबी आने पर परिचालन में व्यवधान उत्पन्न होता था, लेकिन हाट स्टैण्ड बाई प्रणाली के लागू होने से यदि सिस्टम में खराबी आती है तो हाट स्टैण्ड में स्थापित दूसरा विजुअल डिस्प्ले यूनि...